बिहार : मेघालय को हरा बिहार रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप के फाइनल में

पटना: बिहार ने रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप के सेमीफाइनल में मेघालय को 302 रन से हरा कर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। साथ ही अगले सत्र में एलीट ग्रुप में खेलने के लिए अर्हता हासिल कर ली है। फाइनल मुकाबला 25 जनवरी से खेला जायेगा। इस मैच में बिहार ने अपनी पहली पारी में 428 रन और दूसरी पारी में 164 रन बनाये थे।

Ranji Trophy 2022-23: पहले दिन खेले जाएंगे पूरे 19 मुकाबले, घर बैठे ऐसे उठा  सकते हैं लुत्फ - ranji trophy 2022 23 december 13 check day 1 full schedule  groups broadcast andमेघालय ने अपनी पहली पारी में 134 और दूसरी पारी में 156 रन बनाये। शिलांग के एमसीए क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में चौथे व अंतिम दिन तीसरे दिन के 1 विकेट पर 23 रन से आगे खेलना शुरू किया। जीत के लिए मिले 459 रन का पीछा करते हुए मेघालय की टीम 156 रन पर ऑल आउट हो गई और इस तरह बिहार ने इस मुकाबले को 302 रन से जीत लिया। मेघालय की ओर से आरआर विश्वा ने 28, पुनीत विष्ट ने 25, दीपू ने 22 रन बनाये। बिहार की ओर से आशुतोष अमन ने 35 रन देकर 4, वीर प्रताप सिंह ने 32 रन देकर 2, नवाज खान ने 35 रन देकर दो, सचिन कुमार सिंह ने 20 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading