मुजफ्फरपुर: स्टेशन रोड की 116 दुकानों को ध्वस्त किए जाने पर नगर विधायक विजेंद्र चौधरी ने आपत्ति दर्ज कराई है। उन्होंने नगर निगम से दुकानदारों को रोजगार के लिए जगह उपलब्ध कराने की मांग की है। नगर निगम की कार्रवाई पर रविवार को विधायक ने कहा कि दुकानें ध्वस्त करने से पहले दुकानों को रोजगार के लिए वैकल्पिक जगह दी जानी चाहिए थी, लेकिन एक झटके में बड़ी संख्या में रोजी-रोटी छिन ली गई।
विधायक ने कहा कि 31 जनवरी को होने वाली नगर निगम की बोर्ड की बैठक में टैक्स बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। इसका विरोध किया जाएगा। यूजर चार्ज व ट्रेड लाइसेंस को लेकर विरोध तेज करेंगे। बोर्ड की बैठक में स्टेशन रोड से हटाये गए दुकानों का भी मामला प्रमुखता से उठाया जाएगा।





