मुजफ्फरपुर : साइबर फ्रॉ’ड, अनजान कॉल को न करें रिसीव….

मुजफ्फरपुर: अघोरिया बाजार स्थित जनहित मंच के कार्यालय पर रविवार को साइबर अपराध एवं बचाव विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामकृष्ण ठाकुर उर्फ रामबाबू ठाकुर ने कहा कि साइबर फ्रॉड से बचने के लिए सतर्कता आवश्यक है। किसी भी अनजान कॉल, मैसेज, ई-मेल, वीडियो कॉल के लिंक को मोबाइल में रिसीव करने में सतर्कता बरतने की सलाह दी। कार्यक्रम में आईबीएम के साइबर सिक्योरिटी इंजीनियर सौरभ कुमार ने ऑनलाइन साइबर अपराध से बचाव को लेकर कई बिंदुओं पर सुझाव दिए।

ऑनलाइन ठगी का हो गए हैं शिकार? जानिए धोखाधड़ी होने पर क्या करें - Are you a  victim of online fraud Know what to do in case of cyber fraud lclv - AajTakइसमें बताया कि अगर किसी अनजान कॉल को रिसीव करते हैं और कॉलर की तरफ से कोई आवाज सुनाई नहीं देती है तब आपके साथ साइबर फ्रॉड हो सकता है। उन्होंने बताया कि 92, 9322, 11 नंबर से कॉल आती है तो टू कॉलर से रेड बैकग्राउंड में स्पैम फ्रॉड लिखा होता है। इस तरह की कॉल रिसीव नहीं करनी चाहिए। इसे स्थाई रूप से ब्लॉक कर दें। लापरवाही के कारण साइबर फ्रॉड होने पर 24 घंटे के अंदर भारत सरकार की साइबर सेल के हेल्पलाइन नंबर 1930 पर अविलंब कॉल कर शिकायत दर्ज करानी चाहिए।

अनावश्यक एप डाउनलोड करने से बचें 
साइबर सिक्योरिटी इंजीनियर सौरभ कुमार ने बताया कि अनावश्यक एप डाउनलोड नहीं करने करें। अनजान वीडियो कॉल भी रिसीव नहीं करें। जनहित मंच के सचिव सुशील कुमार सिंह ने सरकार से सूबे की साइबर बॉल को संसाधनों से मजबूत करने की मांग की। कार्यक्रम के दौरान साइबर अपराध के शिकार तीन पीड़ितों ने अपने साथ घटित घटना व ठगी के तरीके को साझा किया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading