मुजफ्फरपुर : नगर परिषद में रविवार रात शराब धंधेबाज व उनके समर्थकों ने कांटी पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार भी हुई। हमले में दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मी चोटिल हो गए। हालांकि पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से विदेशी शराब भी बरामद की गई।
थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मामले में नामजद केस दर्ज कर चारों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार परमानंद यादव के मार्केट में छापेमारी के दौरान परमानंद यादव व बबलू कुमार को शराब पीते पकड़ा गया। बबलू शराब की होम डिलीवरी का काम करता है। वह पहले भी जेल जा चुका है। दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस जब लौटने लगी तो उसके परिजन व समर्थकों ने घेर लिया।
सभी लाठी-डंडे से लैस थे। आरोपितों को छुड़ाने के लिए हमला बोल दिया। दारोगा राजू कुमार पाल, रविरंजन गए। तीनों का इलाज कांटी सीएचसी में हुआ। परमानंद यादव व बबलू कुमार की ब्रेथ एनालाइजर से जांच में शराब पीने की पुष्टि भी हुई। छापेमारी में सात पुलिसकर्मियों से मारपीट व कुमार राम व उमाकांत सिंह चोटिल हो दुर्व्यवहार करने लगे। इसके बाद हमलावर परमानंद यादव की पत्नी मीरा देवी व मोतीपुर के जसौली निवासी अशोक कुमार को पुलिस ने बड़ी मुश्किल से गिरफ्तार किया। हमले में बोतल शराब भी बरामद की गई।

नहीं थम रही पुलिस पर हमले की घटना
शराब बरामदगी को लेकर छापेमारी के दौरान पुलिस पर हमला की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है। कांटी में शराब बरामदगी को लेकर छापेमारी को लेकर पहले भी कई बार पुलिस पर हमले हो चुके हैं। उत्पाद पुलिस पर दामोदरपुर व कोठियां में हमला किया गया था। इस दौरान गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। हमले में पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे। दो दिन पहले सरमस्तपुर में भी उत्पाद पुलिस पर हमला कर गाड़ी में तोड़फोड़ की गई थी।



