मुजफ्फरपुर ब्रह्मपुरा में रेलवे लाइन पर शनिवार रात युवक का शव मिलने के मामले में रेल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटना में शामिल आरोपितों तक पहुंचने के लिए रेल पुलिस मृतक के मोबाइल को खंगालेगी। घटना से पूर्व युवक के मोबाइल पर आने वाले कॉल की जांच की जाएगी।

रेल थानेदार दिनेश कुमार साहू ने बताया कि घटना में मोबाइल अहम सबूत होगा। मृतक के पिता राहुल नगर निवासी चंद्रमोहन झा ने हत्या की आशंका जताते हुए पुत्र प्रकाश कुमार झा के मोबाइल में सेव रिषभ नामक युवक पर एफआईआर दर्ज करायी है। चंद्रमोहन झा ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि प्रकाश शनिवार शाम किराना दुकान पर था।
इस दौरान रिषभ नामक युवक ने प्रकाश को कॉल किया। शाम छह बजे प्रकाश दुकान से निकला था। इसके तीस मिनट बाद उसकी हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया। रेल थानेदार ने बताया कि शव दो टूकड़े में रेलवे ट्रैक पर मिला है। प्रकाश को कॉल करने वाले रिषभ पर हत्या की आशंका जतायी गई है। इस संबंध में जांच की जा रही है।




