महिला को घर के बाहर मिला 3 माह का बच्चा: खाट पर रखी मिली बच्ची, पालने के लिए महिला ले गई घर

कैमूर : कैमूर जिले से बड़ी खबर आ रही है जहां अहले सुबह ग्रामीणों ने 3 माह की बच्ची को रोते हुए आवाज सुनकर भारी संख्या में ग्रामीण पहुंच गये। सभी जगह चर्चा होने लगी कि आखिर दूध मुही बच्ची को किसने सिवान में खुले आसमान के नीचे चारपाई पर फेंक गया और क्यों , बच्ची की उम्र लगभग 3 माह की बताई जा रही है।

कैमूर में आसमान के नीचे खाट पर रखा मिला, पालने के लिए महिला ले गई घर |  Found lying on a cot under the sky in Kaimur, the woman took it homeबच्ची के बगल में दूध से भरा हुआ बोतल भी मिला है। ग्रामीणों ने काफी प्रयास किया बच्ची आसपास के किसी की हो तो उसे सौंप दिया जाए। लेकिन जब कहीं पता नहीं चला तो गांव के ही एक महिला मराछी देवी बच्चे को पालने के लिए अपने साथ घर लेते चली गई।

ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया सुबह में सिवान से एक बच्चे की रोने की आवाज आ रही थी। जब हम लोग वहां पहुंचे तो खुले आसमान के नीचे एक मड़ई लगा है। मडई के अंदर खाट पर 3 माह की बच्ची सुलाई गई थी जो रो रही थी। इसके बाद गांव में सभी जगह खबर भिजवाया गया काफी संख्या में लोग पहुंचे लेकिन बच्ची किसकी है यह पता स्पष्ट रूप से नहीं चल पाया। इसके बाद गांव के एक महिला उसे पालने के लिए घर पर ले गई। यहां पर कैसे आई किसकी है स्पष्ट नहीं हो पा रहा था।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading