कमरे से मिला ना’बालिग लड़की का श’व: 2 दिन बाद होने वाली थी सगाई, परिजनों ने लगाए गं’भीर आ’रोप

बेतिया: बिहार के बेतिया में एक लड़की की दो दिन बाद सगाई होने वाली थी. तैयारियां चल रही थीं, लेकिन इसी बीच नाबालिग की उसके घर से ही लाश मिलने से हड़कंप मच गया है. लड़की के परिजनों ने बताया कि सभी शॉपिंग करने गए थे वापस आए तो सभी के होश उड़ गए. नाबालिग का शव फंदे से लटक रहा था.

MP: सतना में मिला नाबालिग का शव, आपसी रंजिश में की हत्या - madhya pradesh  satna kidnapped murder police shivraj singh chouhan kamalnath - AajTakकमरे से बरामद हुई नाबालिग की लाश

मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र का है. लड़की के परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर घर में घुसकर दुष्कर्म करने का प्रयास और फंदे से लटका देने का आरोप लगाया है. मृतका के परिजनों ने बताया कि लड़की की 2 दिन बाद सगाई होने वाली थी. जिसकी तैयारी के लिए घर के सभी लोग बेतिया बाजार सामान खरीदारी करने गए थे.

बोले परिजन- ‘गांव के ही एक युवक ने की हत्या’

परिजनों का आरोप है कि घर में किसी को ना देख गांव का ही रहने वाला युवक घर में घुस गया और एक कमरे में लड़की के साथ बंद हो गया. तभी घरवाले वहां पहुंच गए. जिसके बाद उन्होंने दरवाजा खोलकर देखा तो लड़की फंदे से लटकी हुई मिली. लड़की को जबतक घर वाले फंदे से उतारते वहां से लड़का मौका देखकर फरार हो गया. सूत्रों की मानें तो लड़का लड़की के बीच प्रेम प्रसंग भी था. जो लड़की से हमेशा मिलने आता था.पुलिस कर रही जांच

वहीं गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. जगदीशपुर थानाध्यक्ष ने राजू मिश्रा ने बताया कि लड़की का फंदे से लटका हुआ शव मिला है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading