मूर्ति विसर्जन के दौरान चली त’बातोड़ गो’ली:ब’दमाशों ने एक को मा’री गो’ली, दूसरे को बं’दूख के बट से मा’र किया घा’यल

सहरसा : बिहार के सहरसा में बीते शुक्रवार को देर शाम मूर्ति विसर्जन के दौरान तबातोड़ गोली चली। जिसमें दो लोग जख्मी हो गए। आनन फानन में दोनों जख्मी को निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया। जहां दोनों जख्मी ईलाजरत है। घटना सहरसा जिले के बनमा ओपी क्षेत्र के सहुरिया पंचायत अंतर्गत बोहरबा वार्ड नं 9 की बताई जा रही है। वहीं पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

बदमाशों ने एक को मारी गोली, दूसरे को बंदूख के बट से मार किया घायल | The  miscreants shot one, injured the other with the butt of the gun - Dainik  Bhaskarजानकारी हो कि दोनों जख्मी में एक जख्मी का नाम अरबिंद यादव है जो जिले के सहुरिया पंचायत के बोहरवा गांव वार्ड नं 9 का रहने वाला था, जिसको पेट में गोली लगी है। वहीं दूसरे जख्मी का नाम सनोज कुमार है जो बोहरवा गांव वार्ड नं 9 का ही रहने वाला था जिसको सिर में कुन्दा से मार कर जख्मी कर दिया है।

बीते कल शुक्रवार को दोनों लोग अपने ग्रामीणों के साथ मूर्ति विसर्जन करने जा रहे थे उसी दौरान बदमाशों ने तबातोड़ फायरिंग करने लगे।जिसमें एक व्यक्ति को गोली लग गयी, जब दूसरा व्यक्ति बचाने गया तो उसको भी हथियार के कुंदे से सिर पर मारकर जख्मी कर दिया।फिलहाल दोनों जख्मी इलाजरत है।

वहीं इस घटना को लेकर परिजन चंद्रभूषण कुमार की मानें तो हमलोग कल शुक्रवार को स्कूल पर से सभी ग्रामीणों के साथ मूर्ति विसर्जन करने नदी किनारे जा रहे थे। उसी दौरान रास्ते में शिवनंदन यादव के घर के पास पहुंचे तो वो लोग मूर्ति भसाने को लेकर मना कर दिया।

उसके बाद हमलोग बोले जो हमलोग तो नदी किनारे जा रहे हैं। तबतक गुड्डू कुमार, राजन कुमार, बाबुल कुमार, पप्पू यादव सब रायफल लेकर आएं और अंधाधुन फायरिंग करने लगे। फायरिंग होते देख महिलाएं और हमलोग भागने लगे। उसके बाद ये लोग रायफल के कुंदे से मेरे एक भाई पर वार करके जख्मी कर दिया और दूसरे भाई को गोली लग गयी। गोली पेट में लगी है।

वहीं इस मामले पर बनमा ओपी अध्य्क्ष सुनील भगत ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। जांच की जा रही है। जो भी इस मामले में दोषी होंगें उसपर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading