पटना में 50 लाख के चो’री का सामान ब’रामद:पुलिस ने 44 बंडल कपड़ा किया ब’रामद

पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र से चोरी गए 50 लाख से अधिक के कपड़ा पुलिस ने शुक्रवार को राम कृष्णा नगर के एक मकान से बरामद कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले चार चोरों को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का दावा है कि चोरी गए 100% सामानों की रिकवरी पुलिस महज 10 दिनों के अंदर कर ली है।

4 चोर गिरफ्तार, पुलिस ने 44 बंडल कपड़ा किया बरामद | 4 thieves arrested,  police recovered 44 bundles of cloth - Dainik Bhaskarघटना के बारे में बताया जा रहा है कि अगमकुआं थाना क्षेत्र के विजयनगर मोहल्ले के धोली सती टैक्सटाइल के गोदाम से 17 जनवरी को 44 बंडल कपड़े की चोरी की गई थी। चोरी की गई सामानों की कीमत लगभग 50 लाख के आसपास बताई जा रही है। इसे लेकर अगमकुआं थाना में राजीव कुमार के द्वारा एक आवेदन दिया गया था।

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा के आधार पर शुक्रवार को चोर गिरोह के सदस्य सनी पासवान, (खाजेकला), संतोष कुमार (दीघा),राजा कुमार (दीघा) और मनोज कुमार (पाटलिपुत्र) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूछताछ के क्रम में इनके पास से 1 अपाचे मोटरसाइकिल, 3 मोबाइल, एक कट्टा,दो गोली के साथ चोरी किए गए सामानों में अंकेश्वर सिल्क साड़ी एक बंडल, जेपी का चुनरी गमछा एक बंडल, ब्लैक्जैक कंपनी का कोट पेंट एक मंडल, लारा कंपनी का लगेज एक मंडल, सत्य वचन कंपनी की साड़ी 7 बंडल, केशवप्रिया कंपनी की साड़ी चार बंडल, संजौली कंपनी की साड़ी एक बंडल, मिलन कंपनी की साड़ी दो बंडल, अंकुर कंपनी की साड़ी एक बंडल, रेशम कंपनी सिल्क साड़ी एक बंडल, हरी गंगा साड़ी एक बंडल, लाइफ स्टाइल साड़ी दो बंडल ,अभिवादन लहंगा दो बंडल, श्यामराज लहंगा दो बंडल, अंबिका साड़ी एक बंडल, रोहित पेटीकोट एक बंडल और भिन्न-भिन्न होजरी सामानों के 12 बंडल को बरामद कर लिया है।

कदम कुआं प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि सभी सामानों को राम कृष्णा नगर के सरदार पटेल कॉलोनी स्थित एक किराए के मकान से बरामद किया गया है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading