बजट को जुमेलाबाजी करार देते हुए बोले तेजस्वी:भाजपा सरकार ने बिहार को फिर ठगा

पटना: उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने केंद्रीय बजट को जुमेलाबाजी करार देते हुए कहा है कि केन्द्र की भाजपा नेतृत्व वाली सरकार ने बिहार को फिर ठगा है। कहा कि 2014 में केंद्र की भाजपा सरकार ने कहा था कि 2022 में किसानों की आय दोगुनी करेंगे और सबको आवास देंगे।

Modi government cheated Bihar again in the budget: Tejashwi, Patna News in  Hindi - www.khaskhabar.com
वर्ष 2022 तक 80 करोड़ लोगों को नौकरी-रोजगार देने का सपना दिखाया था। अब, 2023 भी आ गया, लेकिन इनकी जमुलेबाजी की आदत नहीं गई। भाजपा को सौ फीसदी सांसद देने वाले बिहार को बजट में फिर ठगा गया है। कहा कि इस बजट में बिहार को कुछ नहीं मिला। आम आदमी महंगाई से मर रहा है। युवाओं के रोजगार पर बजट में कुछ भी नहीं है।

गरीबों को पक्के मकान के वायदे भी गायब है। रेलवे को क्या मिला इस बजट में, पता ही नहीं चला। कहा कि भाजपा के लोग धर्म की राजनीति करते हैं और जनता का ध्यान भटकाकर देश के संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। ये लोग इतिहास को बदलने का काम कर रहे हैं। क्या मुगल गार्डन का नाम बदल देने से देश की जनता को रोजगार मिल जाएगा।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading