गया में JDU जिला उपाध्यक्ष को भू’ना, आ’रोपी भावज को पुलिस ने उ’ठाया

गया में बेखौफ अपराधियों ने जदयू जिला उपाध्यक्ष को उनके घर के पास ही गोली से छलनी कर दिया। घटना मुफस्सिल थाने के भुसुन्डा-बहोरा बिगहा मोहल्ले की है। मृतक सुनील सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का कहना है कि शुक्रवार की शाम उनके पति सुनील सिंह एक बर्थ-डे पार्टी में गए हुए थे। वे जैसे ही घर लौटे, उनके घर के सामने ही अपराधियों ने उन्हें गोली से छलनी कर दिया। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां जमा हुए तबतक सुनील सिंह की मौत हो चुकी थी।

Bihar :गया में Jdu जिला उपाध्यक्ष को भूना, आरोपी भावज को पुलिस ने उठाया -  Bihar: Jdu District Vice President Was Roasted In Gaya, Accused Bhavaj Was  Picked Up By The Police -देवर और देवरानी को बनाया आरोपी
सुनील सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने सुनील सिंह की हत्या में अपने देवर तेज प्रताप सिंह और देवरानी अंजली सिंह को आरोपित करते हुए मामला दर्ज कराया है।उनका कहना है कि सुनील सिंह के छोटे भाई तेज प्रताप की दिमागी हालत ठीक नहीं है। उधर उनकी पत्नी अंजली सिंह अक्सर जमीन बेचने को लेकर झगड़ा करती थी।
कुछ दिन पहले ही इसी मामले को लेकर झगड़ा हुआ था, उसने बिना बताए 5 कट्ठा जमीन भी दलाल से बेच दी थी। भाई की दिमागी हालत ठीक नहीं होने की वजह से हम लोग उनके जमीन बेचने को तैयार नहीं थे। इसी से नाराज होकर छोटे भाई की पत्नी अंजली सिंह ने अपराधियों और भू माफियाओं के साथ मिलकर मेरे पति की हत्या करा दी।

पुलिस ने देवरानी को लिया हिरासत में 
मृतक सुनील सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के आवेदन पर पुलिस ने अंजली सिंह को फिलहाल हिरासत में ले लिया है। उनका यह भी कहना है कि इस घटना में शामिल सभी अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading