अररिया:लड़का के फूफा सहित दो की मौ’त: शादी से लौट रही कार अररिया में….

अररिया : अररिया में शादी से लौटने के क्रम में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के रेलिंग से टकराकर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे कार में सवार लड़का के फूफा सहित दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर पूर्णिया रेफर कर दिया गया है। घटना आरएस थाना क्षेत्र के गिदरिया स्थित निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज पर की है जहां ओवरब्रिज के रेलिंग से कार टकरा गई। मृतक की पहचान मधेपुरा के पुर्व जिला परिषद नेपाली रजक(60) और उतर प्रदेश के गोरखपुर जिला निवासी हरदेव बैठा (60) के रूप में की गई है।

Bihar:शादी से लौट रही कार अररिया में दुर्घटनाग्रस्त, लड़का के फूफा सहित दो  की मौत चार घायल - Bihar: Car Returning From Marriage Crashed In Araria, Two  Including Boy's Uncle Killed, Fourपूर्णिया में थी शादी 
बताया जाता है कि अररिया जिले के रानीगंज प्रखंड अंतर्गत परमानंदपुर निवासी राजेन्द्र बैठा के पुत्र सुनील की शादी रविवार को पूर्णिया के गुलाबबाग में थी। पूर्णिया में शादी संपन्न होने के बाद पूर्णिया से लौटने के क्रम में सोमवार की सुबह करीब 6:00 बजे जब कार आरएस थाना क्षेत्र के गिदरिया स्थित निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज से गुजर रही थी तभी कार ओवरब्रिज के रेलिंग से टकरा गई जिस वजह से कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में मधेपुरा के पुर्व जिला परिषद नेपाली रजक और लड़का के फूफा हरदेव बैठा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि कार चालक दयानंद रजक, कार में सवार कमलानंद यादव, गौरव कुमार, विनोद यादव और मुन्ना ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने की मदद  
घटना होते ही आसपास के लोग उधर दौड़ पड़े और किसी तरह उनलोगों को गाड़ी से बाहर निकाला। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी ।सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को स्थानीय अस्पताल तक पहुंचाया।  डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर सभी घायलों को हायर सेंटर पूर्णिया रेफर कर दिया। फिलहाल सभी घायलों का इलाज पूर्णिया में चल रह है। बताया जाता है कि इस कार को लड़का के चाचा दायानन्द रजक चला रहे थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading