गोपालगंज: बुधवार को बिहार के गोपालगंज में मद्यनिषेध इकाई द्वारा शराब माफियाओं पर छापामारी की गई। घटना स्थल से दो शराब तस्करों को फुलवरिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार एक ट्रक एवं एक कार पर लदा 875.64 लीटर विदेशी शराब एवं अन्य सामान पुलिस द्वारा बरामद किए गए है। गिरफ्तार हुए तस्करों की पहचान गोपालगंज निवासी मन्दु यादव ,बली यादव एवं मोतिहारी निवासी दीपक कुमार, रविन्द्र भगत साह के रूप में हुई है।

पुलिस द्वारा जब्त किए गए सामान
1 . 875.64 लीटर विदेशी शराब
2 . 01 ट्रक
3. 01 कार
4. 03 मोबाईल
5 . 01 फास्ट टैग
6 . 01 जी०पी०एस०
7 . 1600 /- रूपया नकद
