मुंगेर: बिहार में सोमवार को पुलिस ने घायल अवस्था में एक व्यक्ति को सदर अस्पताल पहुंचाया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाया। न सिर्फ उस घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया बल्कि स्थानीय पत्रकारों को उसका फोटो वायरल करवा कर उस अज्ञात घायल व्यक्ति की पहचान करवाने की कोशिश भी की लेकिन अस्पताल के कर्मियों और वहां की अव्यवस्था न तो युवक की जान बचा पाई और न ही शव को ही सुरक्षित ही रख पाई जिससे उसकी पहचान हो सके। यह संवेदनहीन मामला मुंगेर सदर अस्पताल का है।

वायरल तस्वीर को देखकर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने जब शव को देखा तो युवक के शव को कुत्ते ने नोच खाया था। अब परिजन स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। यह है स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव का स्वास्थ्य विभाग।
सोमवार की शाम लगभग 3:00 बजे कुछ लोग एक 42 वर्षीय गंभीर रूप से घायल एक अज्ञात युवक को सदर अस्पताल के आपातकालीन कक्ष लाकर छोड़ दिया। सदर अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में ड्यूटी कर रहे डॉ. हेमंत कुमार ने युवक को मृत घोषित कर दिया। तब तक ई रिक्शा से उसे लेकर आए युवक वहां से चले गए थे। डॉ. हेमंत ने बताया कि जो लोग इसे लेकर आए थे वह कह रहे थे कि इसे हमलोग रामनगर थाना क्षेत्र के तेलिया तालाब के पास सड़क किनारे घायल अवस्था में गिरा देखकर इलाज के लिए लाए हैं। शायद इसे जुगाड़ गाड़ी ने धक्का मार कर भाग गया। अज्ञात युवक रहने के कारण एवं उसके परिजन नहीं मिलने के कारण सदर अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दे दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल किया गया
इस संबंध में कोतवाली थानेदार धीरेंद्र कुमार पांडे ने कहा कि अज्ञात युवक के मृत होने की खबर पर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची थी। उसकी तस्वीर लेकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। साथ ही उसके परिजनों का पता लगाने के लिए टीम को लगा दिया गया। उन्होंने बताया कि देर रात मिन्नत नगर से उनके परिजनों का पता चला। वह लोग शव की पहचान किये। शव मिन्नत नगर के रहने वाले मो. ईदो के 42 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अनवर के रूप में हुई है।
सुबह परिजन पहुंचे तो शव को जानवर ने नोच खाया था
मोहम्मद अनवर के परिजन एवं मुंगेर के डिप्टी मेयर मोहम्मद खालिद हुसैन ने स्वास्थ्य विभाग पर आरोप लगाया कि शाम में जब पुलिस प्रशासन इसकी तस्वीर लेकर वायरल किया था तो तस्वीर में शव सही था।लेकिन जब सुबह हम लोग शव को देखने पहुंचे तो शव क्षत-विक्षत था। जानवर शव के मुंह को खा गया था। बायां चेहरा जानवर ने नोच खाया था। डिप्टी मेयर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही है कि मृतक के शव को खुले में छोड़ दिया और आवारा जानवर उसके शव को नोचते रहे।
इस संबंध में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ रमन ने कहा कि सोमवार की शाम एक अज्ञात युवक की डेड बॉडी आई थी। इसकी सूचना प्रशासन को दी गई थी और शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया था। शव कैसे खराब हुआ है इसकी जांच की जाएगी और दोषी पर कार्रवाई भी होगी।