बक्सर.रमजान के पाक महीना शुरू हो गया. इस पर्व को लेकर इस्लाम धर्म के अनुयायियों में उत्साह देखने को मिल रहा है. इस सम्बंध में जानकारी देते हुए मदरसा दारूल उलूम अशर्फीया मुख्तारूल उलूम बक्सर के सेक्रेटरी डॉ. निसार अहमद ने बताया कि गुरुवार से नगर सहित पूरे जिले में चांद का दीदार करने के बाद से तराविह की नमाज शुरू हो चुकी है.
वहीं शुक्रवार से रोजा रखा जाएगा, जो रमजान का पहला रोजा होगा. उन्होंने बताया कि रमजान के इस पाक महीनें को लेकर जिले की मस्जिदें और इबादतगाह गुलजार रहेगी. उन्होंने बताया कि इस पर्व का इंतजार बेसब्री से सबको रहता है. इसके लिए दो महीने पहले से ही तैयारियां शुरू हो जाती है. मस्जिदों एवं इबादतगाहों की साफ-सफाई से लेकर रंग-रोगन का काम किया जाता है.नगर की 17 मस्जिदों में माहे रमजान को लेकर तरावीह की नमाज हुई शुरू
माह-ए-रमजान में अकीदतमंद साल भर की अपनी गाढ़ी कमाई उल्लास के साथ खर्च करते हैं. पूरे एक महीने तक चलने वाले रमजान के दौरान रोजा रखने का रिवाज है. इस दौरान दिनभर बिना अन्न-जल ग्रहण किये रोजा रखकर अल्लाह से देश की उन्नति, समाज की तरक्की और अमन चैन की दुआ मांगी जाती है. कुरान शरीफ के अनुसार जो व्यक्ति रमजान में रोजा रखते हैं और खुदा की इबादत दिल से करते हैं तो मान्यता है कि उन्हें 70 गुना अधिक सवाब अल्लाह से मिलती है.

इस दौरान सेहरी और इफ्तार का अपना अलग महत्व होता है. उन्होंने बताया कि सेहरी और इफ्तार का इस्लामिक कलेंडर के अनुसार एक निश्चित समय तय किया गया रहता है. जिसमे रोजा रखने वाले सेहरी और इफ्तार करते है.