जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में तेज़ रफ़्तार हाइवा ने तीन बाइक सवार को कुचल दिया. शहर से निकलकर एकंगरसराय की ओर जाने वाली सड़क मार्ग पर तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने दो व्यक्ति की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया.
सड़क हादसे में तीन लोग जख्मी
एकंगरसराय की ओर जाने वाली सड़क पर तीन लोग भगवानगंज थाना क्षेत्र के अनौली से निकलकर निजामुद्दीनपुर अपने किराए के मकान में लौटकर आ रहे थे. तभी विपरीत दिशा की ओर से आ रही तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार को कुचल दिया. तभी बाइक सवार वीरेंद्र शर्मा, अविनाश कुमार और निशी शर्मा बुरी तरह घायल हो गए. सभी लोगों का इलाज सदर अस्पताल जहानाबाद से पीएमसीएच पटना में भर्ती कराया गया.
प्रशासन के खिलाफ रोष
इस सड़क हादसे में बात निकलकर सामने आ रही है कि तेज रफ्तार से वाहन चलाने के कारण यह घटना घटी है. जिसमें दो व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं घटना के बाद इलाके के लोगों ने ब्रेकर की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया है. स्थानीय लोगों ने सड़क पर आकर प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया है. मौके पर पहुंचकर अनुमंडल पदाधिकारी और नगर थाने की पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम हटाने की कोशिश की.