रोहतास: बिहार के रोहतास में टॉल प्लाजा के पास किन्नर को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद डाला. इस हादसे के बाद इलाज के दौरान किन्नर की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल से मृतक के लाश को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद आनन-फानन में साथी किन्नर आई और सरकार से उसके परिवार के जीवनयापन के लिए मुआवजे की मांग करने लगी. घटना शिवसागर इलाके के टॉल प्लाजा के पास का है.
ट्रक की चपेट में आई किन्नर
शहर स्थित टोल प्लाजा के पास दिनारा निवासी पिंकी किन्नर अपनी ड्यूटी दे रही थी. तभी एकाएक अनियंत्रित ट्रक आकर ड्यूटी कर रही किन्नर को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई. घटनास्थल पर पहुंचने के बाद साथी किन्नर गुड्डी ने बताया कि दिनारा की पिंकी किन्नर ड्यूटी के लिए जाने के दौरान सासाराम एनएच 2 पर टॉल प्लाजा के नजदीक एक ट्रक की चपेट में आ गई. गंभीर रूप से घायल किन्नर पिंकी को एनएचआई के एंबुलेंस कर्मियों ने सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान किन्नर की मौत हो गई.
मुआवजे के लिए किन्नरों ने की मांगकिन्नर की मौत की खबर मिलने के बाद एक साथ कई किन्नरों ने सरकार से मांग की है कि किन्नर समाज के लोगों पर भी सरकार ध्यान दें. ताकि उन्हें सड़क पर पेट की खातिर पैसे ना मांगना पड़े. इनलोगों का कहना है कि हमलोग भी समाज के एक अंग हैं. कई पीड़ित साथी को भी हर हाल में मुआवजा मिलनी चाहिए. इस हादसे के कारण पूरे किन्नर समाज के लोगों में मातम पसरा है.