सात फेरों के बीच भि’ड़े वर-वधु पक्ष, एक-दूसरे पर चलाए ला’ठी-डं’डे; एक की मौ’त

गया: गया जिले में शुक्रवार की रात शादी समारोह के दौरान वर और वधु पक्ष के बीच घमासान छिड़ गया। दोनों पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडे से एक दूसरे पर हमला कर दिया, जिसमें एक की मौत हो गई। वहीं, आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है। मामला जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के निमचक गांव का है। बताया गया कि शुक्रवार की देर शाम मानपुर थाना क्षेत्र के वलना गांव से बेलागंज के निमचक गांव निवासी मिथलेश यादव के यहां बारात आई थी। सब कुछ सामान्य तरीके से चल रहा था।

शादी की 10 पुरानी रस्में जो आज के समय में बंद कर दी जानी चाहिए | India Is  Still A Slave To Patriarchy! These Highly Sexist Indian Wedding Rituals Are  Proofवर-वधु के बीच चले लाठी-डंडे

शादी की कुछ रश्में होने के बाद बारात में आए लोग खाना खाने चले गए। इसके उपरांत एक तरफ जहां दुल्हा-दुल्हन सात फेरे ले रहे थे, इसी बीच रात लगभग दो बजे डीजे पर गाना बजाने को लेकर वर एवं वधु पक्ष में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की लोग एक दूसरे पर लाठी-डंडे से प्रहार करने लगे।

वर पक्ष के एक व्यक्ति की हमले में मौत

इस दौरान वर पक्ष के एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक डीजे संचालक बताया जा रहा है। वहीं, कई लोगों के जख्मी होने की सूचना है। सभी घायलों का गया शहर स्थित विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

मातम के बीच पूरी हुई शादी

घटना के बाद किसी प्रकार वैवाहिक रश्में संपन्न हुई और दूल्हा-दुल्हन की विदाई कर दी गयी। घटना की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात कर रही है। वहीं, गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading