11 घंटे मां की ला’श के साथ कमरे में बंद चार साल की बेटी बनी गवाह; ऐसे सुलझाई म’र्डर मिस्ट्री

बेगूसराय: उसे नहीं समझ कि मौत किसे कहते हैं। उसे यह भी नहीं पता कि अब उसकी मां कभी नहीं बोलेगी। 11 घंटे से मां को शांत पड़ी देखने के बाद चार साल की बेटी बोली तो उसने कथित सुसाइड को मर्डर  की ओर घुमा दिया। बच्ची ने बताया कि पापा ने मारा, पापा ने टांगा। बच्ची इतनी तो होशियार देखने से लग रही कि वह पापा के कहने पर गेट लगा लेगी, लेकिन अब देखना है कि दरवाजा सही में पिता के कहने पर उसने ही लगाया है या नहीं। क्योंकि, दरवाजा बंद था। वाकया बेगूसराय से ही सामने आया है। अपनी मां की हत्या की चश्मदीद गवाह इस बार भी यहां एक छोटी बच्ची बनी है। बच्ची ने पुलिस के सामने जो कहा, उससे वह भी मानने को मजबूर हो रही कि सुसाइड नहीं, यह मर्डर है। हलांकि यह जांच पुलिस को करनी है कि क्या सच, क्या झूठ है।

Bihar :11 घंटे मां की लाश के साथ कमरे में बंद चार साल की बेटी बनी गवाह; ऐसे  सुलझाई मर्डर मिस्ट्री - Murder Mystery Of Bihar: Eye Witness Baby Described  Live Murder,

शराब बेचने से मना करने पर शुरू हुआ था विवाद
बेगूसराय में शुक्रवार को संत नगर .मुहल्ले में अमन की पत्नी नेहा बार-बार पति से कह रही थी कि वह शराब बेचने का धंधा बंद कर दे। झंझट इसी बात पर बढ़ गया। घंटों तनाव के बाद सुबह का दृश्य दूसरी तरह का था। नेहा के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। बाहर मायके वाले पहुंच चुके थे। छाती पीट-पीटकर रो रहे थे। इसी बीच पुलिस आई। पुलिस ने पहले आवाज लगाई, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। खुदकुशी की आशंका देख पुलिस ने दरवाजा तोड़ा। सामने पुलिस टीम को भी जो दिखा, वह हैरान कर देने वाला था। पुलिस को नेहा की लाश तो नजर आई ही,  चार साल की उसकी बेटी भी मिली। वह पिछले 11 घंटे से वहीं जगी-सोयी-बैठी थी। पुलिस ने उसे ननिहाल वालों को सौंप दिया। नानी ने थोड़ा संभलने के बाद बच्ची को प्यार करते हुए पूछा- मम्मी को किसने मारा? बच्ची ने कहा- पापा। नानी ने फिर पूछा कि मम्मी को किसने टांग दिया? बच्ची बोली- पापा ने। लोग हैरान रह गए, जब बच्ची ने कहा कि पापा ने अंदर से गेट लॉक करने भी कहा था।

बच्ची का बयान सुन पुलिस का यकीन बढ़ा
इसके बाद नेहा के मायके वालों की बातों पर पुलिस का यकीन बढ़ गया। मायके वालों ने बताया कि नेहा अपने पति को शराब बेचने से बार-बार मना करती थी। शुक्रवार रात इसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसी बात पर पति ने नेहा हत्या कर दी। बचने के लिए नेहा को फंदे से लटका दिया, ताकि लोग इसे आत्महत्या समझ सके। मायके वालों का कहना है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले और हत्यारे की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading