मुजफ्फरपुर :मुजफ्फरपुर से भीषण अगलगी की घटना सामने आई है. जहां अचानक एक घर में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जिसने आसपास के सभी घरों को अपनी चपेट में ले लिया. इस अगलगी में 12 से भी अधिक घर जलकर राख हो गए हैं. बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश भी की, लेकिन आग इतनी भयवाह थी कि लोगों को पीछे हटना पड़ा. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया. जिसने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
12 से भी अधिक परिवार हो गए बेघर
घटना औराई थाना क्षेत्र के मधुबन पटोरी गांव की है. जहां अचानक आग लग जाने से 12 से भी अधिक परिवार बेघर हो गए हैं. लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई है. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बताया कि अभी इस बात का आकलन किया जा रहा है कि कितना नुकसान हुआ है. फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हो सका है कि आखिर आग कैसे लगी है.



