वैशाली: बिहार के वैशाली एक इवेंट में शामिल होने पहुंची भोजपुरी एक्ट्रेस तृषा कर मधु अपने बीते दिनों की बातों को याद कर मीडिया के सामने ही रोने लगी. कभी बिग बॉस का ऑफर ठुकराने वाली तृषा अब सलमान खान से एक बार बिग बॉस में बुलाने की गुहार लगा रही है. दरअसल तृषा कर मधु हाजीपुर के एक रेस्टोरेंट में सोशल मीडिया के कलाकारों को सम्मानित करने पहुंची थी. जहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहां कि मुझे लगता है यह महादेव की कृपा है कि जिन लोगों का दो तरह का चेहरा था ना वह अब नकाब मेरे सामने से उठ गया है. मुझे अब डर नहीं लगता अगर मैं डरती रहूंगी तो गुस्सा आता रहेगा.
एक्ट्रेस ने की सुसाइड की कोशिश
तृषा ने बताया कि उसने कोशिश की थी सुसाइड करने की. मैं खुशमिजाज रहने वाली लड़की हूं. मेरी मां का कॉल आया और उन्होंने कहा बेटा तुम मेरे घर की पहली संतान हो. तुम्हें कुछ हो जाएगा तो हमारा क्या होगा? मेरा मानना है कि कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना. कहने वालों का कहना सुनती रहूंगी तो आगे नहीं बढ़ पाऊंगी. मेरे लिए यह लड़ाई थी और मैं लड़ रही हूं. मैं कोलकाता से हूं डरती नहीं हूं. यह आंसू ना कभी-कभी अंदर से तब आते जब खुद को स्ट्रॉन्ग करने की कोशिश करते है.
बिग बॉस में जाना चाहती हैं तृषा
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि किसी को बिना जाने, परखे हुए जजमेंट पास करना शायद सही नहीं है. वहीं बिग बॉस को लेकर तृषा ने कहा कि अगर मैं फेम के लिए बिगबॉस में जाऊं तो सारे लोग बोलेंगे फेम पाने के लिए आ गई. मैं इतना टूटी हुई थी तो मैं यह नहीं चाहती किसी गेम शो में जाऊं. अगर ऑडियंस ने चाहा और फिर कभी बिग बॉस का मौका आया तो मैं वहां जरूर जाना चाहूंगी. सलमान खान के साथ काम करना सब का सपना होता है लेकिन साल डेढ़ साल पहले मेरे साथ बहुत बड़ा हादसा हो गया. मैं वह बताना नहीं चाहती हूं. सलमान खान के साथ स्टेज पर दिखना परफॉर्म करना यह सब का सपना होता है मेरा भी सपना है.
सलमान से तृषा की रिक्वेस्टजो लोग कुछ ना कुछ करके वायरल हैं, मीडिया के सामने हैं वही लोग बिग बॉस में जा पाते है, यह मेरा मानना है. उन्होंने कहा कि इस शो में जाने के लिए बहुत तरीके है. जैसे अगर आप की न्यूज वायरल हो गई है तो आपको बुला लिया जाएगा. वह लोग अगर मुझे जानते हैं तभी तो बिग बॉस का ऑफर मिला. लेकिन मेरा दुर्भाग्य है कि मैं नहीं जा पाई. तृषा ने मीडिया के माध्यम से सलमान खान को कहा कि उन तक बात अगर पहुंचे तो उनसे कहूंगी कि मुझे आने सो में शामिल होना है. मैं विनती करती हुई कि तब मैं जा नहीं सकी थी. मुझे एक बार बुला लीजिए मैं बिग बॉस में जाना चाहती हूं.

