मुजफ्फरपुर : घटना जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र का है जहां बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी को लूटने आए अपराधकर्मियों में से दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं कई अपराधकर्मी भीड़ का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गए। फरार अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। बीते सोमवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अहियापुर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर बांध के बगल में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी को कुछ अपराधकर्मी लूटने वाले हैं।
गिरफ्तार अपराधी कि पहचान मीनापुर थाना क्षेत्र के चंदन कुमार के रूप में हुई है। उसके पास से एक पिस्तौल, तीन जिंदा गोली,मैगजीन और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया। वही मंगलवार को सीआरपीएफ कैंप के पास से मीनापुर थाना क्षेत्र के रौशन कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया। रौशन के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, दो जिंदा गोली और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। गिरफ्तार दोनों अपराधकर्मियों के द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी को लूटने हेतु आपस में कार्य का बटवारा करने की योजना बनाने की बात स्वीकार की।
पुलिस गिरफ्तार दोनों अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगालने में जूट गई है। फरार अपराधियों कि पहचान मीनापुर थाना क्षेत्र के छोटू कुमार, पंकज कुमार और निशांत कुमार के रूप में हुई है।



