आज मुजफ्फरपुर शहर के धरनास्थल, भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों ने राजधानी पटना में बीजेपी विधानसभा मार्च के दैरान पुलिसिया लाठीचार्ज के विरोध में धरना प्रदर्शन किया।
13 जुलाई को पटना में विधानसभा मार्च के दौरान पुलिस द्वारा लाठीचार्ज में भाजपा के कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए, जिसमें विजय सिंह जिनकी मौत हो गई। जिसे लेकर आज भाजपा द्वारा शहर में काला दिवस मनाया गया। भाजपा कार्यकर्ता गीता देवी ने कहा कि विजय सिंह के शहादत को बीजेपी भूलेगी नहीं।
आज शहीद की मौत पर हम काला दिवस मना रहें। साथ ही हमारी मांग है कि विजय सिंह के परिवार को गोद लिया जाए और मुआवजे के तौर पर 50 लाख राशि दी जाए।