मुजफ्फरपुर: स्मार्ट प्रीपेड मीटर के विरोध में मुजफ्फरपुर के एमएसकेबी कॉलेज के समीप उपभोगताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया । स्मार्ट मीटर को लेकर लोग काफी आक्रोशित है।
उपभोक्ताओं ने बताया कि शहरी इलाके में जब से स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाया गया है तभी से अधिक बिजली बिल आ रहा हैं। पहले से 4 गुना अधिक बिजली बिल भुगतान करना पड़ता है, जबकि बिजली का इस्तेमाल पहले की तरह ही हो रहा हैं। लोगों का कहना है कि कमाई का आधा से ज्यादा पैसा बिजली बिल के रीचार्ज में ख़त्म हो रहा है।
मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत करवाया। प्रदर्शनकारियों द्वारा बिहार सरकार, डीएम तथा पुलिस को ज्ञापन सौंपा गया है।


