मुजफ्फरपुर शेयरी के प्रबंध निदेशक द्वारा सुधा ब्रांड दूध के विपणन का हुआ शुभारंभ

मुजफ्फरपुर : आज उत्तर प्रदेश के देवरिया के होटल ब्लू स्टोन के सभागार में मुजफ्फरपुर शेयरी के प्रबंध निदेशक फूल कुमार झा द्वारा सुधा ब्रांड दूध के विपणन का देवरिया, फाजिलनगर, कुशीनगर एवं पडरौना में शुभारंभ किया गया। तिमुल के प्रबंध निदेशक फूल कुमार झा द्वारा समारोह में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों एवं मिडियाकर्मीयों का स्वागत करते हुए उन्हें संबोधित किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने एक बार पुनः उत्तर प्रदेश के देवरिया में सुधा उत्पादों के विपणन को प्रारंभ करने की जानकारी देने के साथ-साथ तिमुल की भविष्य की योजनाओं से भी अतिथियों को अवगत कराया गया। उनके द्वारा जानकारी दी गई कि तिमूल द्वारा जल्द ही उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों में भी इसका विस्तार किया जाएगा।

सुधा कॉम्फेड की अध्यक्ष  विजयालक्ष्मी आई०ए०एस० एवं कॉम्फेड के प्रबंध निदेशक अमय कुमार सिंह, आई०ए०एस० के निर्देशानुसार कॉम्फेड अन्तर्गत कार्यरत विभिन्न दुग्ध संघों के द्वारा बिहार के समीपवर्ती क्षेत्रों में दुग्ध एवं दूध प्रोडक्ट की बिक्री आम उपभोक्ताओं के स्वाद एवं स्वास्थ्य के ध्यान में रखकर की जा रही है।  जिसका उद्देश्य दुग्ध सहकारिता के माध्यम से आनंद पद्धति से समितियों का संचालन तथा ग्रामीण दुग्ध उत्पादकों को गाँव स्तर पर दूध का बाजार उपलब्ध करा कर उन्हें रोजगारोन्मुखी बनाना है। दूध व्यापार वो माध्यम से गुजरात एवं बिहार ही नहीं कई-कई राज्य स्वरोजगार के लिए इस व्यवस्था को अपनाकर खुशहाल हो रहे है एवं लाखों लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रुप से रोजगार देने की दिशा में अग्रसर है।

कार्यक्रम में उपस्थित सुनील कुमार, प्रभारी गुण नियंत्रण द्वारा तिमूल द्वारा उत्पादित सुधा दुग्ध की विशेषता के बारे में बताते हुए जानकारी दी गई कि सुधा दूध उत्पादक स्तर पर प्रशिक्षित उत्पादकों द्वारा शुद्धता, स्वच्छता एवं गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए बिलकुल अच्छी तरह संग्रहित किया जाता है। ताकी उसमें प्राकृतिक पौष्टिकता बनी रहे एसएम दूध (शक्ति) मध्यम श्रेणी में घी की आवश्यकताओं के साथ संपूर्ण पोषक का एक महत्वपूर्ण श्रोत है।

टी०एम० दूध (ताजा) जो नीले रंग के पॉली पैक में पैक होती  है, वह पैकेट बच्चे एवं अधिक उम्र के लोगों के लिए उपयोगी है। सुनील कुमार द्वारा जानकारी दी गई कि दूध के उच्च फैट वाला गोल्ड दूध वास्तविक रूप से उपयोगी है और वसा के अधिक मात्रा के कारण अधिकतर लोगों की पसंद है। तिमुल द्वारा उत्पादित सुधा मिठाईयों, घी एवं मक्खन स्वास्थ्य एवं स्थाद दोनों के दृष्टिकोण से उपयोगी एवं लाभदायक है। तिल के विपणन प्रभारी श्री उमाकांत ठाकुर ने अपने संबोधन में सुधा दूध के गुणवत्ता के अलावा विपणन पर विस्तृत रूप से अतिथियों को जानकारी दी।  उन्होंने  बताया कि हमारा प्रयास है कि जब इस शहर के लोग सुबह में सो कर उठे तो बाजार में सुधा दूध एवं प्रोडक्ट उपलब्ध हो। उमाकांत ठाकुर द्वारा जानकारी दी गई कि तिमुल द्वारा देवरिया शहर के लिए शुभम रुंगटा को सुपर वितरक,  धीरज कुमार को फाजिलनगर का वितरक एवं राजेश कुमार को पडरौना का वितरक नियुक्त किया गया है।

उमाकांत ठाकुर द्वारा प्रथम दिन की बिक्री पर संतोष व्यक्त करते हुए नवनियुक्त सुपर वितरक एवं अन्य वितरकों को धन्यवाद ज्ञापन किया गया साथ ही उद्घाटन समारोह के सफल आयोजन के लिए तिमूल के विपणन पदाधिकारी श्री मुकेश कुमार, संजय कुमार सिंह एवं  प्रणव कुमार को धन्यवाद देते हुए उनके कार्य की सहराना की उमाकांत ठाकुर द्वारा 1 उद्घाटन समारोह में उपस्थित एडवोकेट श्री अशोक शर्मा श्री पिंटु मधेशिया,विवके यादव, अविनाश कुमार के साथ-साथ अन्य उपस्थित गणमान्य अतिथियों एवं मीडियाकर्मियों का हृदय से धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading