सीसीटीवी कैमरे से अब होगी सीट बेल्ट नहीं पहनने वालों की निगरानी

पटना : राजधानी के चौक-चौराहे पर लगे सीसीटीवी ने लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ा दिया है. सीसीटीवी कैमरे की क्वालिटी ऐसी है कि गाड़ी के अंदर आप क्या कर रहे हैं वह भी दिख जाएगा. वाहन चलाते समय मोबाइल पर का इस्तेमाल कर रहे हैं कि नहीं यह भी कैमरे ने देखना शूरू कर दिया है. अब बारी है सीट बेल्ट की. चारपहिया वाहन के चालक या अगली सीट पर बैठने वाले ने सीट बेल्ट नहीं लगाया तो गुरुवार यानि कि आज से 1000 रुपए का चालान कटेगा. पहले यह मैनुअली होता था. लेकिन अब यह काम भी सीसीटीवी करेगा. जी हां, सीसीटीवी की जद में अगर आप बिना सीट बेल्ट लगाए आ गए तो 1000 रुपए का चालान आपके मोबाईल पर चला जाएगा. इसकी शुरूआत हो गई है.

झारखंड में सीट बेल्ट अलार्म स्टॉपर क्लिप की बिक्री और निर्माण अवैध, परिवहन  विभाग लेगा एक्शन – NEWSWING

10 अगस्त से पटना शहरी क्षेत्र अंतर्गत बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन ड्राइव करने वाले चालकों और बगल की सीट पर बैठे सवारी का सीसीटीवी की मदद से चालान काटा जाएगा. ट्रैफिक एसपी पूरन कुमार झा ने बताया कि अगर चालक और अगली सीट पर बैठने वाले यानी दोनों में से एक ने बेल्ट नहीं बांधा है तो एक हजार, दोनों ने नहीं बांधा है तब भी एक हजार का ही चालान कटेगा. पिछली सीट पर बैठने वालों के लिए सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य नहीं, लेकिन लगाने से उनकी सुरक्षा होगी.

पॉल्यूशन का कागज नहीं देख सकते ट्रैफिक पुलिस
सड़क पर चलते समय गाड़ी के प्रदुषण के कागजात यातायात में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी या कर्मी चेक नहीं कर सकते हैं. यदि कोई यातायात पुलिस पदाधिकारी या कर्मी लोगों से प्रदुषण के कागज की मांग करता है, तो इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक यातायात पटना के मोबाइल नम्बर 9431822970 और पुलिस उपाधीक्षक द्वितीय के मोबाइलनम्बर 9431820413 पर कर सकते है. पॉल्यूशन के कागज की मांग करने वाले ट्रैफिक पुलिस के कर्मियों पर कार्रवाई होगी. किसी भी वाहन का पॉल्यूशन चेक करने का काम परिवहन विभाग का है, ट्रैफिक पुलिस का नहीं.

दिल्ली यातायात अधिकारियों का कहना है कि पीछे भी सीट बेल्ट अनिवार्य है लेकिन  इसे लागू करना कठिन है दिल्ली समाचार - द इंडियन एक्सप्रेस

रोज कट रहा चालान
जेब्रा क्रॉसिंग और रेड सिग्नल का उल्लंघन करने पर 20 वाहनों को सीसीटीवी की मदद से पकड़ा गया. सभी को 5-5 हजार का चालान ऑनलाइन भेज दिया गया. इसके साथ ही अलग-अलग ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर 8 अगस्त को 126 वाहनों से 1.26 लाख का जुर्माना किया गया. सीसीटीवी कैमरे और एचएचडी मशीन से 8 अगस्त को कुल 1282 वाहनों का कुल 1576200 रुपए का चालान काटा गया. 09 अगस्त को अवैध पार्किंग करने वाले 38 वाहनों को पकड़ा गया.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading