बिहार में बीजेपी ने निकाला धिक्कार मार्च, सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना

पटना : महागठबंधन सरकार के 1 साल पूरे होने पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस अवसर पर सम्राट चौधरी ने कहा कि आज के दिन ही महागठबंधन की सरकार बनी थी. पूरे प्रदेश में बीजेपी युवा मोर्चा ने धिक्कार दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया है. 13 अगस्त को युवा मोर्चा के माध्यम से 25 लाख हस्ताक्षर को सौंपने का काम करेंगे. आज विकास की पुण्यतिथि बीजेपी मना रही है. आज के दिन ही बीजेपी से अलग होकर नीतीश कुमार ने महागठबंधन की घमंडी सरकार बनाई थी. आज हम लोग जब नौकरी की मांग कर रहे हैं तो लाठीचार्ज करवाया जा रहा है.

BJP debilitate Nitish Kumar by making Samrat Chaudhary Bihar party chief - पिछड़ों पर डोरे डालने के लिए भाजपा का 'सम्राट' दांव, नीतीश को कमजोर करने में कितना कारगर?DGP भ्रष्टाचार की भट्ठी में भेंट: सम्राट चौधरी

सम्राट चौधरी ने बिहार पुलिस के DGP पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार के DGP भ्रष्टाचार की भट्ठी में भेंट हो चुके हैं. बिहार में अपराध चरम सीमा पर है. बेगूसराय, कटिहार और दरभंगा में जिस तरह की घटना हुई यह शर्म की बात है. नीतीश कुमार तुष्टिकरण की चरम सीमा पर हैं. उन्होंने कहा कि आज सुशासन की बरसी है और सरकार विकास की पुण्यतिथि है.

तारकिशोर प्रसाद ने साधा निशाना

वहीं, इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि पिछले 1 साल से बिहार अपराध के चंगुल में फंस चुकी है. हर दिन अपराधी घटना को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन सरकार चुप्पी साधे हुई है. तारकिशोर प्रसाद ने बिहार सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार की अच्छी सड़कों पर मुख्यमंत्री और अन्य मंत्री चल रहे हैं. बिहार में जो सड़कों का विकास हुआ है वह केंद्र सरकार की देन है.

Bihar Politics: नीतीश-सम्राट में जुबानी जंग, सियासी लड़ाई अब 'बाप' पर आई | war of words between CM Nitish and Samrat Chaudhary intensifies now the BJP state president gave a statement -

मंत्री मदन सहनी ने बताया गरीब हितैषी सरकार

वहीं, दूसरी ओर महागठबंधन सरकार के 1 वर्ष पूरा होने पर मंत्री मदन सहनी ने बिहार सरकार को गरीबों के हितैषी बताया है. उन्होंने कहा कि इस 1 वर्ष के कार्यकाल में लाखों लोगों को नौकरियां दी गई. सरकार ने राज्य के लोगों को जो भरोसा दिलाया था उस पर खड़ा उतरने का काम किया है. पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग और अन्य विभागों में लगातार बहालिया हो रही हैं. महागठबंधन के 1 वर्ष के कार्यकाल में दो बड़े प्रोजेक्ट किए गए हैं. पहला जातीय गणना लगभग हो गया है. बीजेपी वालों ने न्यायालय में अपने आदमी खड़े करके जातीय गणना में अवरोध उत्पन्न किया था. पंचायती चुनाव हो या नगर निकाय का चुनाव हो हमारी सरकार ने अतिपिछड़ा और महिलाओं को आरक्षण दिया है. राज्य सरकार बिहार की जनता और गरीबों के हित के लिए लगातार कार्य कर रही है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading