नालंदा के राजगीर जू सफारी में जुटे देश भर के चिड़ियाघरों के 35 विशेषज्ञ, संरचना को बताया इसके अनुकूल

नालंदा : नालंदा के अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर जू-सफारी में देशभर के 35 चिड़ियाघरों के विशेषज्ञ जुटे. इस मौक़े पर नेशनल बायोलॉजिकल कांफ्रेंस का एकदिवसीय कार्यक्रम किया गया. जिसमें देशभर से आए बायोलॉजिस्ट ने राजगीर जू-सफारी की संरचना, बनावट व सजावट की जमकर तारीफ की. लोगों ने कहा कि यह सफारी कई मायनों में अनोखा है. इसकी संरचना देशभर के अन्य जू के लिए अनुकरणीय है. इसे टूरिस्टफ्रेंडली बनाया गया है. कोई स्थान ऐसा नहीं, जिसकी सैर के दौरान सैलानी बोरियत महसूस करें. प्रवेश द्वार से लेकर वाहन, व वन्यजीवों के रखरखाव व उन्हें पेश करने के तरीके अत्याधुनिक हैं.

Rajgir Zoo Safari: From Ticket Price To Booking, Know All About Zoo Safaris  Open In Rajgir Ann | Rajgir Zoo Safari: टिकट के दाम से लेकर बुकिंग तक,  राजगीर में खुले जूजू-डिजाइनिंग और निर्माण के बारे में बताया

विशेषज्ञों के भ्रमण के दौरान निदेशक हेमंत पाटिल द्वारा जू-डिजाइनिंग और निर्माण के बारे में बताया गया. वनों के क्षेत्र पदाधिकारी राकेश कुमार ने जू-कीपिंग व रखरखाव के बारे में जानकारी दी. वहीं पशु चिकित्सक पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार बैठा ने वन्यजीव अस्पताल भ्रमण के दौरान उपचार व वन्यजीव अस्पताल में रखे गए उपकरणों के बारे में जानकारी दी. वनों के क्षेत्र पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि कई विशेषज्ञ यहां की व्यवस्था की सरहना की.

टीम में ये डेलीगेट थे शामिल

इस टीम में टाइगर एंड लायन सफारी पार्क शिमोग्गा की समीना इजा शेख, चमाराजेन्द्र जूलॉजिकल गार्डेन्स मैसूर के ब्रह्मारामबिकी एमके, बनेरघट्टा बायोलॉजिकल पार्क की एश्वर्य केएस, हम्पी जू के मेहरॉज, गडग जू कर्नाटक की करोल ब्रुनिल्डा अमाना, राजकोट जू गुजरात के भार्गव पी भट्ट, भगवान बिरसा बायोलॉजिकल पार्क रांची के विवेकानंद कुमार, एमसी जूलॉजिकल पार्क पंजाब की आरती वी. चावड़ा, इटावा सफारी पार्क यूपी के बीएन सिंह, वीरमाता जीजाबाई भोसले बॉटैनिकल उद्यान एंड जू मुम्बई के अभिषेक सतम, चेन्नई स्नेक पार्क के डॉ. सी अरिवझागन, कमला नेहरू जूलॉजिकल गार्डेन अहमदाबाद भरतसिंह पी. विहोल शामिल थे.
Rajgir Zoo Safari: CM Nitish Kumar Inaugurates Zoo-Safari, Will Be Happy To  See The Pictures Ann | Rajgir Zoo Safari: 'गिर' नहीं राजगीर है! CM नीतीश ने  जू-सफारी का किया उद्घाटन, तस्वीरें

वहीं सिपाहीझाला त्रिपुरा के चिरंजीव देबनाथ, सरदार पटेल जूलॉजिकल पार्क एकतानगर गुजरात के मितेश पटेल, अलिपुर जू कोलकाता की सयानी माजी, सतकोशिया वाइल्डलाइफ डिविजन अंगुल के गतिकृष्ण बहेरा, कपिलाश जू धेनकनल ओडिशा के स्वरूप फुलुंटन, दार्जिलिंग जू की प्रणिता गुप्ता, जीबी पंत हाई अल्टीट्यूड जू नैनीताल के अनुज कंडपाल, नॉर्थ बंगाल वाइल्ड एनिमल्स पार्क सिलिगुड़ी की इशिता कांगर्डर, वेस्ट बंगाल जू अथॉरिटी की अनीसा डे व सोहम मित्रा, अरिग्नर जू चेन्नई के डॉ. एसआर चंद्रमौली, इंदिरा गांधी जूलॉजिकल पार्क के एम पुरुषोत्तम, अलीपुर जू कोलकाता की साम्या बसु शामिल थे.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading