मुजफ्फरपुर: पूरे भारतवर्ष में आजादी का 77वीं वर्षगांठ का जश्न बड़े ही धूम-धाम से मनाया रहा हैं। 15 अगस्त का दिन खुशी के साथ-साथ उस बलिदान की भी याद दिलाता है जिसकी वजह से हमने यह आजादी पाई है। स्वतंत्रता दिवस के इस मौके पर पूरे मुजफ्फरपुर में स्वतंत्रता दिवस का जश्न बड़े धूम धाम से मनाया गया। शहर के अलग अलग टीओपी थाना में झंडोतोलन कर, तिरंगे को सलामी दी गई।

वहीं मिठनपुरा थाना में झंडोतोलन किया गया, जहां एसएचओ थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि आजादी के इस दिन को और वीरों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। शहरवासी वीरों के बलिदान को कभी न भूलें अमन चैन और भाईचारे के साथ मिल जुल कर आजादी का यह जश्न मनाए।

आगे उन्होंने शहरवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम पूरी कोशिश करेंगे कि मुजफ्फरपुर में भी अमन चैन बना रहें, शहर अपराधमुक्त हो।



