बिहार : बिहार में गाड़ी चलाते समय अगर ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं किया तो ये गलती आपकी जेब पर काफी भारी पड़ सकती है। ट्रैफिक पुलिस ने अब नया फाइन चार्ज जारी किया है। जिसके मुताबिक गाड़ी के साइज के हिसाब से जुर्माना पड़ेगा। मतलब ये कि बड़ी गाड़ी तो बड़ा जुर्माना, छोटी गाड़ी तो कम से कम एक हजार जुर्माना। अभी तक नियमों का उल्लंघन करने पर हर वाहन के लिए एक समान जुर्माना था। लेकिन अब इसमें बदलाव कर दिया गया है। और बाइक, कार, ट्रक और भारी वाहनों के लिए अलग फाइन तय किया गया है। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने और गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल का इस्तेमाल करने पर भी तगड़ा झटका लगेगा। आइए अब आपको ट्रैफिक पुलिस के नए फाइन चार्ट के बारे में बताते हैं।
लाल बत्ती पार करने पर जुर्माना राशि
दो पहिया वाहन- 1 हजार
तीन पहिया वाहन- 2 हजार
चार पहिया वाहन (छोटे)- 3 हजार
मध्यम वाहन- 4 हजार
भारी वाहन (सभी तरह के )- 5 हजार

स्टॉप साइन के उल्लंघन पर जुर्माना राशि
दो पहिया वाहन- 1 हजार
तीन पहिया वाहन- 2 हजार
चार पहिया वाहन (छोटे)- 3 हजार
मध्यम वाहन- 4 हजार
भारी वाहन (सभी तरह के )- 5 हजार
गाड़ी चलाते समय मोबाइल के इस्तेमाल पर
सभी गाडियों के लिए 5 हजार का जुर्माना
ट्रैफिक नियमों के खिलाफ रैश ड्राइविंग और अन्य गाड़ियों से आगे निकलने पर
सभी तरह की गाड़ियों पर 5 हजार का जुर्माना
ट्रैफिक की उल्टी दिशा में गाड़ी चलाने पर जुर्माना राशि
दो पहिया वाहन- 1 हजार
तीन पहिया वाहन- 2 हजार
चार पहिया वाहन (छोटे)- 3 हजार
मध्यम वाहन- 4 हजार
भारी वाहन (सभी तरह के )- 5 हजार
ट्रैफिक पुलिस का नया फाइन चार्ट देखकर को आपको अंदाजा हो ही गया होगा, कि अगर अब बिहार में ट्रैफिक नियम तोड़े या फिर यातायात नियमों का पालन नहीं किया तो आपकी जेब कटने में जरा भी देरी नहीं लगेगी। और ई चालान से जुर्माना के बिल का मैसेज भी आपके फोन पर पहुंच जाएगा। ट्रैफिक पुलिस का ये फैसला सड़क पर सुरक्षित यातायात और लोगों की जिंदगी बचाने के लिए लिया गया है।