शिक्षक भर्ती का पेपर वन देने के बाद अभ्यर्थी बोले- कठिन थे सवाल; पटना जंक्शन पर उमड़ी भीड़

बिहार : देश की सबसे बड़ी शिक्षक भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो चुकी है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा 24 से 26 अगस्त तक चलेगी। पहली बार ऐसा है जब बिहार या किसी राज्य में इतने अधिक संख्या में शिक्षकों की बहाली हो रही है। पहली बार 1 लाख 70 हजार 461 पदों पर परीक्षा हो रही है। 3 दिन तक चलने वाली इस परीक्षा में कुल 8 लाख 15 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसके लिए BPSC ने पूरे बिहार में 850 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इस बार गांव के स्कूलों में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पटना में 40 सेंटर बनाए गए है। पूरे बिहार में 12 हजार सीसीटीवी कैमरे 8 लाख अभ्यर्थियों पर नजर रखेंगे।

English Headline/Slug: BPSC Teacher Exam 2023 News in Hindi Heavy Crowd at Patna Railway Station for BPSC Exam

अब शिक्षक बनना आसान नहीं रह
इधर, पेपर 1 की परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों ने कहा कि पेपर कठिन था। यह लेवल से थोड़ा ऊपर था। मैथ से 30 प्रश्न पूछे गए यह भी टफ था। वहीं सामान्य जागरुकता से 24 से 26 प्रश्न पूछे गए थे। इसमें कम कठिनाई हुई। इसके अलावा सामान्य विज्ञान से 20 प्रश्न, राष्ट्रीय आंदोलन से 10 प्रश्न और भूगोल विषय से 10 प्रश्न पूछे गए। इनका स्तर मध्यम था। बांकीपुर एग्जाम सेंटर से बाहर निकले परीक्षार्थी ने कहा कि पेपर अच्छा गया। बीपीएससी एग्जाम ले रही थी तो वह तो अपने ही स्तर का प्रश्न पूछेगी। अब शिक्षक बनना आसान नहीं रह गया। जो सोचते हैं कि कम तैयारी में भी सफलता मिल जाएगी। ऐसा नहीं होगा। उन्हें अच्छी तरह तैयारी करनी पड़ेगी।

पटना जंक्शन पर उमड़ी अभ्यर्थियों की भीड़
इधर, परीक्षा खत्म होते ही पटना जंक्शन पर अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ी पड़ी। प्लेटफॉर्म नंबर एक से 10 तक सभी जगह केवल अभ्यर्थी ही दिख रहे थे। इस कारण आम यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई अभ्यर्थी तो बिना टिकट ही ट्रेनों में चढ़ गए।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading