‘संविधान भूल गए हैं राहुल गांधी और नीतीश कुमार’, रविशंकर प्रसाद का बड़ा ह’मला

पटना. देश में सनातन धर्म पर चल रहे विवाद के बीच गुरुवार को बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राहुल गांधी और जगदानंद सिंह समेत अन्य विरोधियों पर जमकर हमला किया है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मैं आज भारत का मूल संविधान लेकर आया हूं. सोनिया गांधी आप संविधान भूल चुकी हैं और राहुल गांधी पढ़ते लिखते हैं नहीं. मैं नीतीश जी को भी कहूंगा वो संविधान की मूल प्रति पढ़ लें.

आधार डेटा लीक मामला: सरकार प्रेस की स्वतंत्रता के लिए प्रतिबद्ध है- रविशंकर प्रसाद।Government Is Dedicated For The Freedom Of Press- Ravishankar Prasad

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी संविधान में दिए गए हिंदू आस्था पर गलत टिपण्णी कर रही है. बीजेपी हिंदू आस्था और चिंतन का जो विरोध हो रहा है उसकी भर्त्सना करते हैं. इसीलिए हमलोग इनके गठबंधन को घमंडिया कहते हैं. वोट बैंक की पॉलिटिक्स के लिए ये सबकुछ किया जा रहा. संविधान में लिखा है इंडिया दैट इज भारत. मैं नीतीश जी को कहूंगा वो संविधान की मूल प्रति पढ़ लें.

बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि  बिहार में बढ़ता हुआ अपराध कोई नई बात नहीं. राजधानी पटना में हर दिन हत्या हो रही. नीतीश बाबू आपको क्या हो गया. वैसे मुझे सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछना है कि मुंबई की बैठक में आपने क्या तय किया है की हिंदू आस्था को बदनाम करना है. बार-बार हिंदू आस्था और सनातन धर्म पर क्यों हमला किया जा रहा है, जवाब दें. पहले स्टालिन ने सनातन पर विवादित बयान दिया. अब ए राजा कह रहे हैं कि सनातन एचआईवी और कुष्ठ रोग जैसा है.

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सोनिया गांधी आप चुप हैं. आपके पुत्र हिंदू धर्म और सनातन को कितना समझता हैं ये हम जानते हैं. मुगलों से लेकर ब्रिटिश शासन में हिंदू आस्था को चोट पहुंचाने की कोशिश असफल रही. सनातन की ज्वाला आगे बढ़ते गई. वहीं आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के तिलक लगाने वालों पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पिछले दिनों लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव मुबई के सिद्धिविनायक मंदिर में गए थे और पूजा के बाद तिलक लगवाया था.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading