के के पाठक और BPSC के वि’वाद ने पकड़ा तू’ल, BJP ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक और BPSC के अध्यक्ष अतुल प्रसाद के बीच विवाद ने तूल पकड़ लिया है. जिसको लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. बीजेपी ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा है. बीजेपी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि ये जानबूझकर ऐसे अधिकारियों को ही तैनात करते हैं. ये उनकी सोची समझी चाल होती है. उनके इस बयान का JDU ने भी जवाब दिया है और बीजेपी पर पलटवार किया है.

kk pathak instructions for teacher not to help in bpsc bihar teacher document verification skt | बिहार: के के पाठक का नया फरमान, शिक्षक और शिक्षा पदाधिकारी नहीं करेंगे BPSC का येनीतीश कुमार पर कसा तंज 

दरअसल BJP विधायक पवन जसवाल ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जानबूझकर ऐसे अधिकारियों को तैनात करते हैं जो कि अपने मंत्री को ही काबू में रखें. साथ ही साथ यह भी कहा कि पहले राज भवन और अब बिहार लोक सेवा आयोग के साथ तनातनी शिक्षा विभाग की सही नहीं है. उन्होंने नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे पर भी तंज कसते हुए कहा कि जा रहे हैं तो जरा प्रधानमंत्री से मिले, ऐसा नहीं है कि केवल राष्ट्रपति ही वहां रहेंगे तो वहां जा रहे हैं तो एक बार नरेंद्र मोदी जी से भी मुलाक़ात नीतीश कुमार कर लें.

JDU ने किया पलटवार 

दूसरी तरफ JDU एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि BPSC और शिक्षा विभाग के बीच जो राज्य का महत्वपूर्ण कार्यक्रम चल रहा है. शिक्षकों की बहाली को लेकर एक साथ इतने लोगों की भर्ती हो रही है तो हमारी अपेक्षा ये है कि बिहार लोक सेवा आयोग और शिक्षा विभाग दोनों मिल कर काम करें और दोनों के बीच बेहतर समन्वय हो और ये स्थापित भी हो जाएगा. वहीं, BJP पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि हम BJP के नेता को यह कहते हैं कि अपने गांव चले जाएं और अपने स्कूल से वीडियो बनाएं और कहे कि अपर मुख्य सचिव KK पाठक बहुत खराब काम कर रहे हैं. उसके बाद जनता की प्रतिक्रिया उन्हें वहीं समझ आ जाएगी.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading