‘आप बिहार के राजा हैं क्या जो नाखुश नजर आ रहे हैं’, नीतीश कुमार के निरीक्षण पर प्रशांत किशोर ने कसा तंज

पटना. प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार के लगातार हर विभागों के औचक निरीक्षण पर चुटीले अंदाज़ में चुटकी ली है. सीएम पर चुटकी लेते हुए उन्होंने नीतीश कुमार की तुलना राजा से कर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश क्या बिहार के राजा हैं कि नाखुश नजर आ रहे हैं. बिहार की 13 करोड़ जनता नाखुश है, 42 विधायक हैं उनके पास वो नाखुश हैं.

Prashant Kishor Statement On Bihar Cm Nitish Kumar Says Age Showing Effect  On Nitish | 'उम्र का असर है, इसलिए कुछ भी बयान दे देते हैं'- नीतीश कुमार के  आरोपों पर प्रशांतदरअसल प्रशांत किशोर ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार इन दिनों विभागों का राजा महाराजाओं वाले अंदाज में जायजा ले रहे हैं. क्या नीतीश कुमार यहां के राजा हैं कि नाखुश नजर आ रहे हैं तो आप घबरा रहे हैं. आपलोगों ने ऐसी व्यवस्था बना ली है कि वो मुख्यमंत्री नहीं, वहां के राजा हैं कि राजा को छींक आ गई तो पूरी जनता को परेशानी होगी. यहां बिहार की 13 करोड़ जनता नाखुश है, हम सब यहां परेशानी में जी रहे हैं.

पीके ने कहा कि लोगों के बच्चों को पढ़ाने की सुविधा नहीं है, रोजगार नहीं है, 100 रुपए खाने को नहीं है, आप उसकी चर्चा न कर पूछ रहे हैं कि नीतीश कुमार नाखुश हैं. जन संवाद यात्रा के दौरान प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि हमको तो सिर्फ एक चीज दिख रही है कि नीतीश कुमार से बिहार की जनता नाखुश नजर आ रही है.

प्रशांत ने कहा कि नीतीश कुमार खुश नजर आ रहे हैं या नाखुश, इस बात से क्यों परेशान हो रहे हैं ? ये आदमी 17-18 सालों से मुख्यमंत्री हैं, इनके पास 42 विधायक हैं. बिहार की जनता ने मुख्यमंत्री बना रखा है, उसका आप काम नहीं कर रहे हैं. आप नाखुश नजर आ रहे हैं, खुश नजर आ रहे हैं अरे भाई बिहार की जनता के लिए कुछ कर लीजिए.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading