कैमूर: पिछले चार दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते कैमूर में लोगों को बाढ़ का दंश झेलना पड़ रहा है. भभुआ का दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ चुका है और लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा हैं. बाढ़ के बाद हालात इस तरह बदहाल हो गया है कि भभुआ के भगवानपुर स्थित सरकारी अस्पताल में एंबुलेंस पानी में तैरता नजर आया. लोग ट्यूब का नाव बनाकर मरीजों को अस्पताल से बाहर निकालते दिखे. आपको बता दें कि भगवानपुर प्रखंड का सरकारी अस्पताल और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सुवरा नदी के तट पर है. बारिश के चलते आधी रात को नदी का जलस्तर बढ़ गया और पानी पूरे इलाके में फैल गया.
सुवरा नदी में बाढ़ आने से स्थिति हुआ विकराल
स्थानीय वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि बाढ़ की सूचना मिलते हीं कैमूर के डीएम और एसपी दोनों मौके पर पहुंचे. पुलिस ने अपना मानवीयचेहरा दिखाते हुए पानी में फंसे छात्राओं को कंधे पर बिठाकर बाहर निकाला. वहीं अस्पताल में फंसे मरीजों को ट्यूब के बनाए गए नाव पर चौकी रखकर छात्राओं और मरीजों को बाहर निकाला. स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की भरपूर मदद की. बाढ़ के दौरान अस्पताल में फंसे गर्भवती महिला को भी पूरी सतर्कता के साथ निकाला गया.