सड़क में गड्ढे नहीं, गड्ढों में सड़क हुई तब्दील; जान जोखिम में डालने को मजबूर लोग

बिहार : सुलतानगंज देवघर मुख्य मार्ग बांका के कटोरिया बजार के NH333A मुख्य सड़क की दुर्दशा देख वाहन चालक कांप उठते हैं. जबकि इस रास्ते से बड़े बड़े अधिकारी मंत्री गुजरते रहते हैं. बाबा नगरी देवघर के लिए गड्ढों में तब्दील एनएच रोड से लोगों को अब डर लगने लगा है. ये सड़क रोज दुर्घटना को आमंत्रण दे रही है. कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है. जबकि कई बार इस गड्ढे में ऑटो, टोटो और ना जाने कितनी गाड़ियां पलट चुकी है, लेकिन फिर भी प्रशासन के कान पर जूं भी नहीं रेंग रही है.

Ministry of Road Transport and Highways, road highwats, potholes, सड़क पर पड़े गड्ढे, सड़क हादसे | अपराध/हादसा - PTC News

जोखिम में डालकर गड्ढे से पार होते हैं वाहन चालक 

दरअसल, मामला कटोरिया राधा नगर बाजार की है. आप तस्वीर में देख सकते हैं कि किस तरह वाहन चालक जान जोखिम में डालकर गड्ढे से पार होते हैं. इसे देखने वाला कोई नहीं है. जबकि इस रास्ते से होकर कई मंत्री गुजरते हैं. भागलपुर सुल्तानगंज देवघर बाबा धाम जाने के लिए ये मुख्य सड़क कहा जाता है, लेकिन ना तो इस ओर जनप्रतिनिधि और ना ही अधिकारी ध्यान दे रहे हैं. बड़ा हादसा होने पर बड़े अधिकारी छोटे अधिकारियों पर तंज कसकर अपना पलड़ा झाड़ लेते हैं.

जल्द गड्ढे को भरवाने की उठाई मांग 

वहीं, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव ने गड्ढे को लेकर सांसद व सड़क निर्माण अधिकारी व जिला प्रशासन से बात कर जल्द गड्ढे को भरवाने की मांग उठाई है. अगर 2 दिन में गड्ढा नहीं भरा गया तो अनहोनी को कोई टाल नहीं सकता है. कटोरिया प्रखंड प्रमुख बबलू कुमार मंडल ने बताया यह दुर्भाग्य की बात है कि एनएच सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है. इसे जल्द मरम्मत कराने की मांग सरकार व जिला प्रशासन से की गई है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading