बेगूसराय : इन दिनों बिहार में लोग डेंगू के डंक से लगातार प्रभावित होते जा रहे हैं. इतना ही नहीं अब तक के रिपोर्ट के मुताबिक कई लोग इस खतरनाक डंक के चपेट में आने से काल के गाल में भी समां गए. बिहार केअमूमन जिलों में हर तरफ आपको इसी तरह की तस्वीर दिखाई दे रही होगी, लेकिन सरकार और सिस्टम इन चीजों को लेकर कितना गंभीर है. बिहार के कई जिलों के साथ बेगूसराय में भी डेंगू का कहर देखने को मिल रहा है. जिले के तमाम लोगों को डेंगू ने अपनी चपेट में ले लिया है. कई लोगों की तो मौत तक हो गई है.

लगातार बढ़ रहा डेंगू के मरीजों का आंकड़ा
हालांकि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से तमाम व्यवस्थाओं के दावे जरूर किए जाते हैं, लेकिन डेंगू से प्रभावित लोगों और तीमारदारों ने जो दावा किया है. वह सिस्टम पर सवाल खड़े करता है. लोगों का कहना है कि जितनी अव्यवस्था कोरोना में भी नहीं थी. उससे ज्यादा अभी हो रही है. डेंगू गंदगी और जल जमाव के कारण अधिक मात्रा में लार्वा के जरिए पैदा होता है.

लोग धीरे-धीरे इनके चपेट में आने लगते हैं. ऐसे में लोग अब सीधे तौर पर नगर निगम प्रशासन पर साफ सफाई को लेकर जहां लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग द्वारा सही आंकड़ा छुपाने की बात भी सामने आई है.
