जारंग हाईस्कूल चौक के पास एनएच 57 पर सोमवार की देर रात पटना से जयनगर जा रही शाही तिरुपति ट्रेवल्स की यात्री बस अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी। हादसे में घायल डेढ़ दर्जन यात्रियों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया। आधा दर्जन घायलों को बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर किया गया। यहां मधुबनी के एक यात्री की मौत हो गई। बस में 40 से अधिक यात्री सवार थे। आंशिक रूप से घायल यात्री रात में ही दूसरी बस से अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए।
मृतक की पहचान मधुबनी जिला के कलुआही निवासी देवचंद्र ठाकुर (65) के रूप में हुई है। घायलों में दरभंगा जिला के हेमंत कुमार, लहेरियासराय के सुनील कुमार, पंकज कुमार, देवन साह, लक्ष्मीसागर निवासी शिव कुमार, हनुमाननगर निवासी अंजू देवी, पप्पू कुमार, विनोद कुमार, समोली देवी, रुपेश कुमार, सोनी देवी शामिल हैं। वहीं मधुबनी जिला के कौशलेन्द्र दास व उसकी पुत्री सोनी कुमारी, जयनगर निवासी मो. उमर राजा, कलुआही निवासी अहमद हुसैन हादसे में घायल हुए हैं। गायघाट थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस का चालक व खलासी फरार है। मृतक के परिजन का बयान लिया गया है। मामले में बस मालिक व चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।
हादसे के समय सो रहे थे अधिकांश यात्री
पटना से जयनगर जा रही यात्री बस आधी रात के बाद जारंग हाईस्कूल चौक से गुजर रही थी। अचानक सड़क किनारे करीब बीस फीट गहरे गड्ढे में बस पलट गई। घटना के समय अधिकांश यात्री सो रहे थे। बस पलटने के बाद यात्रियों मे चीख पुकार मच गई। आशंका है कि चालक के छपकी लेने से बस अनियंत्रित होकर पलटी है। दुर्घटना के बाद चालक व खलासी बस छोड़ कर फरार हो गया।
कुछ मदद में तो कुछ सामन चोरी करने में थे व्यस्त
बस पलटने के बाद मची चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़। ग्रामीणों की मदद से बस का शीशा तोड़ कर यात्रियों को बाहर निकाला गया। ग्रामीणों ने बताया कि अंधेरा का फायदा उठाकर कुछ स्थानीय उचक्के यात्रियों का सामान चोरी कर भाग गए। सूचना पर पहुंची गायघाट पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को पीएचसी पहुंचाया