बिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार हमला बोलने वाले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पर अब जदयू के अध्यक्ष ललन सिंह ने निशाना साधा है। जदयू कार्यालय में अति पिछड़ा वर्ग सम्मेलन के दौरान कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि एक-आध गो नेता है जो बहुत घाट का पानी पीये हुए हैं। पहले राष्ट्रीय जनता दल, फिर जनता दल यूनाईटेड में, इसके बाद जीतन राम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा में और आजकल भारतीय जनता पार्टी में हैं तो बड़ी-बड़ी बात बोल रहे हैं।

ललन सिंह बोले- नीतीश कुमार सूरज हैं
ललन सिंह ने सम्राट चौधरी का नाम लिए बिना कहा कि वह नीतीश कुमार जी के बारे में अपशब्दों का भी इस्तेमाल करते हैं। अरे भाई, सूरज की तरफ सिर उठाकर थूकोगे तो पलट कर थूक तुम्हारे ही ऊपर पड़ेगा। नीतीश कुमार सूरज हैं, और जो बिहार में जो उन्होंने करके दिखाया है वह आपके कल्पना से भी पड़े हैं। वह आपकी सोच में भी नहीं है। इसलिए जो करना है करते रहे, इसका कोई परवाह न नीतीश कुमार जी करते हैं और न ही जनता दल यूनाईटेड।

ललन सिंह ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि सभी अतिपिछड़े वर्ग के लोग एक हो जाएं। अति पिछड़ा समाज नीतीश कुमार की ताकत है। नीतीश कुमार आपकी पहचान है। जब तक नीतीश कुमार है अति पिछड़े समाज के साथ कोई अन्याय नहीं कर सकता है। इसलिए सभी साथी से अपील है कि आप सभी एकजुट रहिए। एक मुट्ठी में रहिए। आप सभी सतर्क रहिए और सचेत रहिए। एकजुट रहिएगा तो ताकतवर बने रहिएगा। एकजुटता के साथ नीतीश कुमार के साथ रहिए। आप हित नीतीश कुमार के हाथों में सुरक्षित है। आप किसी के बातों में मत आइए।
