BPSC आज जारी हो सकता है शिक्षक बहाली के दूसरे चरण की वैकेंसी, इस दिन से अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी आज गुरुवार को दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. आयोग ने पूर्व से ही सूचना दी थी कि 3 नवंबर से दूसरे चरण की शिक्षक बहाली को लेकर फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू होगी. ऐसे में काफी अधिक संभावना बन रही है कि आज आयोग दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकता है.

BPSC 68th Prelims Exam Date Admit Card Download From 28 January 2023  Bpsc.bih.nic.in | BPSC Admit Card: 68वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा का  एडमिट कार्ड 28 जनवरी से करें डाउनलोड, देख लें अहमजारी हो सकती है शिक्षक बहाली के दूसरे चरण की वैकेंसी

बता दें कि दूसरे चरण में लगभग 70 हजार रिक्तियां निकाली जाएगी. 70 हजार पदों पर नियुक्ति के लिए सामान्य प्रशासन विभाग को अधिरचना भेज दी गई है. इनमें माध्यमिक-उच्च माध्यमिक शिक्षकों के 37,710 पद हैं. वहीं, मध्य विद्यालय के शिक्षकों के 31,982 पद हैं. दूसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में सबसे अधिक संख्या कक्षा 6 से 8 के लिए होगी. पहले चरण में बीएड अभ्यर्थियों का प्राथमिक में रिजल्ट जारी नहीं किया गया, जबकि 3.90 लाख छात्रों ने आवेदन किया था. ऐसे में इस बार आवेदकों की संख्या बढ़ेगी.

कल से अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन

बीपीएससी द्वारा कुछ दिन पहले नोटिस जारी कर सूचित किया गया था कि 3 नवंबर से लेकर 14 नवंबर तक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. वहीं परीक्षा का आयोजन 7 दिसंबर से लेकर 10 दिसंबर तक किया जाएगा. हालांकि अभी यह तिथियां संभावित है और स्थिति में बदलाव भी हो सकता है.

BPSC जारी कर सकता है नोटिफिकेशन

 बीपीएससी ने अपने नोटिस में पूर्व में ही सूचना दे दी है. हालांकि पहले चरण में बची हुई सीटों को दूसरे चरण की वैकेंसी में अब तक जोड़ा नहीं गया है. दूसरे चरण में लगभग 50000 सीटें खाली बच गई थी. परीक्षा में प्रश्नों की संख्या 120 होगी. सिलेबस पूर्व की तरह रहेगा. एक संभावना जाहिर की जा रही है, प्रश्नों का स्तर थोड़ा आसान किया सकता है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading