बिहार: शिक्षा विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाए जाने के बाद से के के पाठक एक्शन में हैं। वह कभी भी कहीं भी औचक निरीक्षण के लिए पहुंच जाते हैं। के के पाठक की इस सक्रियता से बिहार के शिक्षक खौफ में हैं।

के के पाठक गुरुवार शाम करीब साढ़े सात बजे औचक निरीक्षण के लिए जहानाबाद के हुलासगंज पहुंच गए। उन्होंने जहानाबाद जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने डीईओ रौशन आरा को प्रस्तावित डायट कॉलेज को एनसीटीई से मंजूरी दिलाने के लिए व्यवस्था सुधार और जरूरी कागजी प्रक्रिया को पूरा करने का निर्देश दिया।
के के पाठक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्रशिक्षुओं की संख्या को बढ़ाने और कॉलेज के खाली कमरों का इस्तेमाल आवासन के लिए करने का भी निर्देश दिया।