दीपावली में छिपकली को लोग बहुत शुभ मानते हैं. कहते हैं कि छिपकली माता लक्ष्मी की रूप होती है और घर में दीपावली के दिन छिपकली को देखने के मतलब है कि लक्ष्मी का घर में आगमन हो चुका है. घर के बुजुर्ग अक्सर दीपावली के दिन शाम को सारे दरवाजे खुले रखने की सलाह देते आए हैं. उनका तर्क यह रहता है कि आज लक्ष्मी पूजन का दिन है और लक्ष्मी आने के लिए दरवाजे खुले रहने चाहिए. आम तौर पर लोग घर में छिपकली को देख कर डर जाते हैं. अजीब सा महसूस करने लगते हैं, लेकिन शायद उन्हें ये नहीं पता होता है कि डरावनी सी दिखने वाली छिपकली कितना शुभ फल देती है.

क्यों दीवाली वाले दिन आमंत्रण देते हैं छिपकली को
आपको दिवाली वाले दिन मां लक्ष्मी की कृपा को जानना है तो वो कोई ऐसी वैसी चीज से नहीं मिलने वाली है. आपको मां की कृपा मिलेगी छिपकली से. जिसे दिवाली के दिन आप उसे रेंगते हुए देखते हैं, तो आप समझ लेना की हमारे ऊपर मां लक्ष्मी वास कर रहीं है. वैसे तो लोग कहते है कि छिपकली घर में सही नहीं होती है, लेकिन दिवाली पर छिपकली दिख जाए तो शुभ माना जाता है. मान्यताओं के अनुसार, छिपकली के दिखने से पैसों की तंगी दूर होती है और ज्यादा से ज्यादा पैसा आता है.
जैसे ही छिपकली दिखे करें ये
आपको बस इतना करना है कि जब भी कभी आपको घर में दीवार पर छिपकली दिखे तो तुरंत मंदिर में या भगवान की मूर्ति के पास रखा कंकू-चावल ले आएं और इसे दूर से ही छिपकली पर छिड़क दें. ऐसा करते हुए अपने मन की किसी मुराद को भी मन ही मन बोलें और यह कामना करें कि वह पूरी हो जाए.

जानिए और क्या है मान्यता
शास्त्रों में ऐसी मान्यता है कि दिवाली के दिन घर छिपकली की पूजा से धन सम्बन्धी समस्याओं का अन्त हो जाता है और धन प्राप्ति के नए मार्गों की प्राप्ति होती है.जैसे छिपकली घर की दीवारों पर चिपकी रहती है वैसे ही माना जाता है कि घर में धन और पैसे को छिपकली पकड़ कर रखती है.