मुजफ्फरपुर के प्रमुख घाटों पर महापर्व छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा तैयारी चल रही है। जिसे लेकर आज जिलाधिकारी प्रणव कुमार बूढ़ी गंडक घाट पर औचक निरीक्षण को पहुंचे।

डीएम ने बूढ़ी गंडक नदी स्थित सभी घाटो का निरीक्षण किया और कहा कि नगर निगम द्वारा बेहतरीन तैयारी की गई है। इस वर्ष किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी। डीएम ने सीढ़ी घाट से लेकर अखाड़ा घाट तक के सभी डेंजर जोन के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिए। इस मौके पर मेयर निर्मला शाहू भी उपस्थित रही।


