बिहार : बिहार में सरकारी टीचर की नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए गुड न्यूज है. प्रदेश अब हर साल इन पदों पर बहाली की जाएगी. इसको लेकर BPSC के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने एक ट्वीट किया था. ट्वीट के अनुसार इन पदों के लिए हर साल अगस्त के महीने में भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि जो भी उम्मीदवार CTET, बीएड, डीएलएड के अपीयरिंग में हैं, वे टीचर भर्ती के दूसरे चरण में अप्लाई करने के योग्य नहीं माने जाएंगे. उन्हें आवेदन के लिए अनुमति देने की कोई योजना नहीं है.

इन उम्मीदवारों को नहीं मिलेगा मौका
बता दें कि CTET 2024 जनवरी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 नवंबर है. CTET 2024 की परीक्षा 21 जनवरी को आयोजित की जाने वाली है. वहीं बिहार में शिक्षक भर्ती के लिए अपीयरिंग कैंडिडेट्स को आवेदन करने का मौका नहीं दिया है. ऐसे उम्मीदवार जो भी अपीयरिंग में हैं, वे बिहार शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं. वहीं BPSC से बीएड व डीएलएड अपीयरिंग कैंडिडेट्स आवेदन करने की अनुमति देने के लिए अनुरोध कर रहे हैं. अब इससे पहले हर Bihar STET की परीक्षा आयोजित की जाएगी.
वैकेंसी में हो सकती है बढ़ोतरी
बिहार में दूसरे फेज के लिए शिक्षक के पदों पर लगभग 69000 पदों पर भर्तियां की जा रही है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि इसमें 50 हजार और भी पद जुड़ सकती है. इससे रिक्त पदों की संख्या बढ़कर कुल 1.20 लाख हो जाएंगी.

आवेदन करने की कल है अंतिम तिथि
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए अभी तक आवेदन नहीं किए हैं, तो बिना किसी देर किए तुरंत अप्लाई कर दें. इन पदों के लिए बिना विलंब शुल्क के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 नवंबर तक है. विलंब शुल्क के जरिए उम्मीदवार 15 नंवबर से 17 नवंबर तक अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करने के बाद 25 नवंबर परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं.