मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर के सुरंगमा कला केंद्र में छात्र-छात्राओं के बीच संगीत के प्रशिक्षण कार्यक्रम में केंद्र की निर्देशिका, राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त डॉ० पुष्पा प्रसाद ने प्रशिक्षणार्थियों को हारमोनियम एवं तबला के माध्यम से शास्त्रीय संगीत के बारीकियों की जानकारी दी।
साथ ही उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के जरिय हमारा उद्देश्य संगीत के शास्त्रीय तथा लोक शैली के प्रति छात्र – छात्राओं में एक सहज उत्सुकता एवं रूचि विकसित करना है। वहीं इस कार्यक्रम में शास्त्रीय संगीत के प्रशिक्षक सलीम अहमद का सहयोग बेहद प्रशंसनीय रहा। प्रशिक्षणार्थियों में डॉ० सोनी, हर्ष राज, निश्चल गुप्ता, चंचल कुमारी, रोशनी कुमारी, तथा कंचन कुमारी उपस्थित रहे।