128 कैडेट्स बने सेना में अधिकारी, विदेशों के जवान भी बने ऑफिसर

गया. बिहार के गया में स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी में 9 दिसंबर को 24वीं पासिंग आउट परेड और पिपिंग सेरेमनी आयोजित किया गया. जिसमें 128 कैडेट सेना में कमीशन किए गए. 121 कैडेट भारतीय सैन्य अधिकारी बने हैं, जबकि साथ मित्र देश भूटान और वियतनाम के रहने वाले हैं. ओटीए में शनिवार की सुबह पासिंग आउट परेड के बाद पिपिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया. तीन कैडेट बिहार के भी रहने वाले हैं जो सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं. पिपिंग सेरेमनी के बाद कैडेट और उनके परिजनों ने खुशियां मनाई और एक दूसरे को गले लगाकर डांस कर इस पल का आनंद उठाया.

81 GENTLEMAN CADETS PASSOUT FROM OFFICERS' TRAINING ACADEMY, GAYA

इतने कैडेट्स ने लिया भाग
इस पासिंग आउट परेड में टेक्निकल एंट्री स्कीम- 42 के कुल 101 अधिकारी जिसमें 07 अधिकारी मित्र देशों के भी शामिल थे. साथ ही स्पेशल कमीशन अधिकारी पाठ्यक्रम (एससीओ) क्रमांक संख्या- 51 के 27 अधिकारी भीपास आउट हुए. टीईएस-48 कोर्स के 90 अफसर कैडेट्स ने भी इस परेड में भाग लिया. जो इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त करने के लिए विभिन्न आर्मी कैडेट ट्रेनिंग विंग्स जैसे मिलिट्री कॉलेज ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मैकनिकल इंजिनीरिंग, सिकंदराबाद, मिलिट्री कॉलेज ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन्स इंजीनियरिंग, मऊ एवं कॉलेज ऑफ मिलिट्री इंजिनीयरिंग, पुणे जाएंगे.

बिहार के तीन कैडेट भी शामिल
बिहार के तीन कैडेट भी कमीशन किए गए हैं. जिसमें मधुबनी जिले के रहने वाले लेफ्टिनेंट अंकुश कुमार झा, छपरा जिले के रहने वाले गौरव ओझा और सहरसा जिले के रहने वाले विकास राय शामिल हैं. तीनों ने बताया कि उनकी कड़ी मेहनत का नतीजा है कि आज वह सेना में अधिकारी बने हैं. इसके लिए इन्होंने कई वर्षों तक लगातार मेहनत की है. आने वाले दिनों में एक बेहतर सैन्य अधिकारी बनकर देश की सेवा करेंगे.

प्रतिष्ठित ‘स्वॉर्ड ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया गया
गौरतलब हो कि अधिकारी कैडेट्स सात्विक शिवपुरी पासिंग आउट टेक्निकल एंट्री स्कीम कोर्स के सभी दौर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रतिष्ठित ‘स्वॉर्ड ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया गया. इसके अलावा उन्हें पासिंग आउट टेक्निकल एंट्री स्कीम कोर्स में मेरिट के क्रम में भी प्रथम आने के लिए गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया. गुरेज कंपनी, को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शीत सत्र 2023 काचीफ ऑफ आर्मी स्टाफ बैनर से सम्मानित किया गया.

जानिए कैसे होता है चयन
अफसर प्रशिक्षण अकादमी, गया की स्थापना 18 जुलाई 2011 को ‘शौर्य ज्ञान संकल्प’ के आदर्श वाक्य के साथ हुआथा. वर्तमान में, अकादमी टेक्निकल एंट्री स्कीम (टीईएस) और स्पेशल कमीशन ऑफिसर (एससीओ) कोर्स के लिए प्रशिक्षण आयोजित करती है. टीईएस पाठ्यक्रम के जेंटलमेन कैडेट भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित के साथ अपनी 10+2 की परीक्षा और जेईई (मेन्स) में उत्तीर्ण होने के बाद अकादमी में प्रवेश पाते हैं. एससीओ जेंटलमैन कैडेटों का चयन भारतीय सेना के अन्य रैंकों से किया जाता है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading