शहर के दरगाह मोहल्ला निवासी अली सउदी अरब में मजदूरी करने वाले के बेटे को आईपीएल ऑक्शन में शामिल किया गया है। वहीं बेटे के चयन की सूचना के बाद स्वजन में काफी खुशी है। दरगाह मोहल्ला निवासी अहमद हुसैन के बेटा साकिब हुसैन आईपीएल 2024 प्लेयर ऑक्शन के लिए नीलामी की सूची में शामिल हुए है। साकिब के आईपीएल ऑक्शन में शामिल होने की सूचना जैसे ही स्वजन को मिली परिवार के साथ जिले में खुशी का माहौल है। फिलहाल साकिब बैंगलोर में है। इसकी तैयारी में जुटे है। साकिब दाए हाथ के तेज गेंदबाज है। चेन्नई सुपर किंग में नेट बॉलिंग के रूप में पहले से चयनित साकिब का बेस प्राइस 20 लाख रुपए है। जानकारी के अनुसार, दरगाह मुहल्ला निवासी साकिब के पिता अली अहमद हुसैन पेशे से सेल्ट्रिंग मजदुर है। चार भाईयो में तीसरे स्थान का साबिक बचपन से ही क्रिकेट के प्रति लगाव रखता था। शहर के मिंज स्टेडियम में दौड़ने जाने के दौरान उनका क्रिकेट से लगाव बढ़ने लगा।
धोनी के दुलारे हैं साकिब
साकिब चेन्नई सुपर किंग में जाते ही धोनी के दुलारे हो गए। धोनी के साथ उनकी बोंडिंग काफी अच्छी दिखती है। वह मैदान में धोनी के साथ चर्चा करते नजर आते हैं।
साकिब ने की है इंटर तक पढ़ाई
क्रिकेट के खिलाड़ियों को देखकर उसके मन में भी यह तमन्ना जगी थी की वह भी एक बेहतर क्रिकेटर बनकर परिवार और जिले का नाम रौशन करेगा। इंटर तक पढ़ाई करने के बाद साकिब क्रिकेट के दुनिया में कदम रख दिया और धीरे धीरे आगे बढ़ता गया।

ऐसे हुआ चयन
साकिब ने फोन पर बताया की मिंज स्टेडियम में हुए देवधारी गिरी टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिला था। जिसमे गेंदबाजी में उनका चयन किया गया। इसके बाद 2021 में पटना में होने वाले बिहार क्रिकेट लीग में शामिल हुए। इसके बाद अंडर 19 खेलने चंडीगढ़ गए। जिसमे सर्वाधिक विकेट लिए थे। इसके बाद नेशनल क्रिकेट एकेडमी बैंगलोर में शामिल हुआ। इसके बाद मुस्ताक अली ट्राफी खेलने का मौका मिला जिसमे लाइव प्रसारण हुआ था। लाइव प्रसारण के दौरान ही बेहतर प्रदर्शन को देखकर केकेआर मुंबई, दिल्ली, आरसीबी चेन्नई से बुलावा आया।

इसके बाद नेट बॉलर चेन्नई के लिए चयनित हुए। उन्होंने बताया की ट्रायल देने जब दिल्ली गए थे तब ट्रायल देख कर महेंद्र सिंह धोनी व सौरभ गांगुली ने मुझे काफी अच्छा प्लेयर बताते हुए सराहना की। बता दें की 19 दिसंबर को दुबई में होने वाली भारत के 214 खिलाड़ियों में गोपालगंज के साबिक भी शामिल होंगे। मुकेश के बाद नए साबिक के नाम आईपीएल में शामिल होने के बाद जिले के क्रिकेट प्रेमियों में है उत्साह।