गिरिराज सिंह के इंडिया अलायंस में सीटों के बंटवारे वाले बयान पर तेजस्वी यादव ने कहा- ‘बेचैन है बीजेपी’

बिहार : केंद्रीय मंत्री गिरिराज के जदयू के आरजेडी में विलय होने वाले और इंडिया अलायंस में सीटों के बंटवारे में देरी वाले बयान पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आज पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रतिक्रिया दी। और कहा कि इंडिया गठबंधन से सबसे ज्यादा बेचैन बीजेपी है। इन लोगों को कुछ न कुछ बोलते रहना है। नहीं तो लाइमलाइट में कैसे आएंगे। इसलिए बोलते रहे हैं। दरअसल सीट शेयरिंग को लेकर अभी तक गठबंधन की बैठक में कोई फैसला नहीं हुआ है। और चौथी बैठक के बाद कथित तौर पर नीतीश की नाराजगी की अटकलें सामने आई थी। जिसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नीतीश कुमार से फोन पर बात की थी। वहीं बीजेपी इंडिया अलायंस को फ्लॉप बताती आई है। और गठबंधन की बैठकों को चाय पार्टी करार देती आई है।

जानिए, क्यों तेजस्वी ने गिरिराज सिंह को कहा, बिहारियों को बदनाम ना करें |  tejaswi yadav tweets on statement of bjp minister giriraj singh over ram  mandir issue - Hindi Oneindia

पटना में आज मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के नेता अपनी बात किसी और से कहलवाना चाहते हैं। ऐसा थोड़े ही होता है। लेकिन एक बात को तय है कि किसी को कुछ न कुछ को बोलते ही रहना है। अगर कुछ बोलेंगे नहीं लाइमलाइट में कैसे आएंगे। अगर ये बीजेपी नेता बोलेंगे नहीं तो क्या आप लोग दिखाते। और इंडिया गठबंधन में सब कुछ ठीक होने की बात कही। वहीं गठबंधन की चौथी बैठक के बाद बीजेपी का आरोप है कि कई विपक्षी दलों में बेचैनी है। इस सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि बेचैनी बीजेपी के लोगों में है।

दरअसल गिरिराज समेत बीजेपी कई वरिष्ठ नेता इंडिया गठबंधन पर बयानबाजी करते रहे है। बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने भी कहा था कि इंडिया गठबंधन में 31 दिसंबर तक नहीं बल्कि जनवरी तक भी सीटों का बंटवारा नहीं हो पाएगा। न तो मेनीफेस्टो के लिए कोई कमेटी बनी है। न ही रैली की तारीखें तय की गई है। यही नहीं उन्होने कहा कि पीएम उम्मीदवार के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम का प्रस्ताव देकर ममता और केजरीवाल बाजी मार ले गए। और तेजस्वी यादव चुप्पी साधे रह गए। जिस पर आज तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading