बिहार : दरभंगा से अयोध्या जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस गाड़ी 30 दिसंबर से चलेगी। इसको लेकर तैयारी चरम पर है। स्टेशन पर साफ सफाई से लेकर अन्य तैयारियां दिखने लगी हैं। गाड़ी परिचालन के दिन क्षेत्र के सांसद विधायक सहित अन्य गण्यमान्य लोगों को भी उस दिन रेलवे प्रशासन द्वारा आमंत्रित किया गया है। इसके लिए अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति सूची भी जारी कर दी गई है। अयोध्या से चलकर दरभंगा जाने के क्रम में उक्त गाड़ी बगहा में शाम 04:38 में पहुंच कर शाम 04:40 में खुल जाएगी। कार्यक्रम में वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार व बगहा विधायक राम सिंह को भी सूची में नामित किया गया है।

उसी दिन एक और गाड़ी दरभंगा से चलकर अयोध्या जाएगी। जिसकी समय सारिणी अभी जारी नहीं हो सकी है, लेकिन बगहा स्टेशन पर गाड़ी पहुंचने के समय आयोजित कार्यक्रम के संचालन हेतु स्टेशन पर उपस्थित रहने वाले अधिकारियों के नाम से संबंधित सूची जारी कर दी गई है। आधिकारिक सूचना के अनुसार क्षेत्र के सांसद, विधायक के अलावा अन्य गण्यमान्य लोगों को भी आमंत्रित किया जा रहा है।
