पटना. बिहार की पल-पल बदलती राजनीति के बीच पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) पार्टी की भूमिका अहम हो गई है. मांझी की पार्टी के चार विधायक हैं और महागठबंधन या एनडीए दोनों को उनके समर्थन की जरूरत है. हालांकि, ‘हम’ ने साफ कर दिया है कि वह एनडीए के साथ है, फिर भी लालू यादव हरसंभव कोशिश कर रहे हैं कि मांझी की पार्टी को साथ लेकर नीतीश कुमार के ‘मुख्यमंत्री’ बनने के दांव को फेल कर दिया जाए.

लालू यादव की सियासी चालों के बीच भाजपा ने भी मोर्चाबंदी शुरू कर दी है. केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के बाद अब प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी भी जीतनराम मांझी के घर पहुंचे. सूत्रों के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत के दौरान हम पार्टी के चारों विधायक भी मौजूद थे.

लालू यादव की सियासी चालों के बीच भाजपा ने भी मोर्चाबंदी शुरू कर दी है. केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के बाद अब प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी भी जीतनराम मांझी के घर पहुंचे. सूत्रों के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत के दौरान हम पार्टी के चारों विधायक भी मौजूद थे.
